फूलों से सजाई गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी

संवाद सूत्र, नवांशहर : गांव सुज्जों में नाभ कंवल राजा साहिब जी के चल रहे मेले के चौथे दिन सोमवार को

By Edited By: Publish:Mon, 24 Oct 2016 05:57 PM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 05:57 PM (IST)
फूलों से सजाई गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी

संवाद सूत्र, नवांशहर : गांव सुज्जों में नाभ कंवल राजा साहिब जी के चल रहे मेले के चौथे दिन सोमवार को पूरे नगर में विशाल नगर कीर्तन सजाया गया। नगर कीर्तन की शुरुआत गुरुद्वारा साहिब में अरदास करने के उपरांत की गई। गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की पालकी साहिब को फूलों से सजाया गया था। संगतों ने नगर कीर्तन में शामिल होकर गुरु महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। नगर कीर्तन गांव वासियों द्वारा जगह-जगह बनाए गए स्वागती गेटों पर रुकता हुआ आगे बढ़ा। अलग-अलग तरह के स्टालों में चाय, पकौड़े का लंगर, फल, आइस्क्रीम आदि की सेवा की गई। कीर्तनी जत्थों द्वारा कीर्तन द्वारा राजा साहिब जी की महिमा का गुणगान किया गया। इस नगर कीर्तन में गतका ग्रुप की ओर से अपनी कला के जौहर दिखाए गए। यह नगर कीर्तन विभिन्न गांवों की परिक्रमा करने के बाद शाम को गुरुद्वारा साहिब में जाकर संपन्न हुआ। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान बलवीर ¨सह ने बताया कि अगले साल कबड्डी के मैच के लिए और भी बड़े इनाम खिलाड़ियों को दिए जाएंगे। लड़कियों की टीम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने बताया कि दोनों टीमें जगतपुर और जालंधर की टीमें काफी अच्छा खेलीं। बुजुर्गो की दौड़ और महिलाओं की मटका रेस की भी प्रशंसा की। मेले के आखिरी दिन ¨छज मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पहलवानं को आकर्षक इनाम दिए जाएंगे। इस अवसर पर नंबरदार सुरजीत ¨सह, बाबा सतनाम ¨सह रहेला, बब्बू सुज्जों, काका चौहड़, जसपाल भट्टी, करनैल ¨सह गिद्दा, सर्वजीत ¨सह साबी, अमरजीत ¨सह पंजाब फोटो स्टेट, ढेसी स्पेन, मनदीप सैणी, सरपंच तरनजीत ¨सह, बलवीर ¨सह गहूंणिया आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी