विकास कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं

संवाद सहयोगी, राहों विकास कार्यों में किसी भी तरह की कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएग

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 04:59 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 04:59 PM (IST)
विकास कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं

संवाद सहयोगी, राहों

विकास कार्यों में किसी भी तरह की कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ये बात नगर कौंसिल राहों के प्रधान हेमंत रंदेव ने कौंसिल कार्यालय में विकास कार्य कर रहे सभी ठेकेदारों की विशेष बैठक में व्यक्त किए।

उन्होंने ठेकेदारों को हिदायतें देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री प्रकाश ¨सह बादल की बदौलत शहर के विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपये की ग्रांट जारी की गई है। उन्होंने कहा कि बीते कई वर्षों के बाद शहर में सभी वार्डों में विकास कार्यों के काम शुरू हुए हैं, जिससे शहरवासी भी खुश हैं। सभी ठेकेदारों से कहा कि सभी ठेकेदार अपने काम जल्द से पूरा करके बिना किसी रुकावट से अपनी पेमेंट लें। अगर किसी भई काम में मटिरियल में किसी भी तरह की कमी पाई गई तो उस काम को फिर से सही करवाकर ही बिलों का भुगतान किया जाएगा। इसलिए सभी ठेकेदार पूरी इमानदारी से बढि़या मटीरियल इस्तेमाल कर काम को जल्द से जल्द पूरा कर अपनी पेमेंट लें।

उन्होंने कहा कि शहर में चल रहे सभी विकास कार्यों की देखरेख व मटीरियल की जांच के लिए छह महीने की अविधि के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग से रिटायर्ड एसडीओ को नियुक्त कर रहे हैं, जिसका मत डालकर हाउस की मंजूरी ली जा चुकी है। जिससे शहर में चल रहे सभी कार्यों की क्वालिटी पर निगरानी रखी जा सकेगी।

इस अवसर पर नगर कौंसिल राहों के कार्यकारी अधिकारी जसवीर ¨सह, उप प्रधान मोहन लाल जांगड़ा, पार्षद बलदेव भारती, त¨जदर वालिया, अमृतपाल सिहं घुम्मण, क्लर्क अजय वशिष्ठ, पूर्व पार्षद तरसेम लाल, ठेकेदार कुलदीप कुमार, ठाकुर दास, अनिल कुमार, भू¨पदर ¨सह भगवाड़ा, इकबाल ¨सह, इशांत शर्मा, भू¨पदर ¨सह बलाचौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी