लड़कियों को हैंड क्राफ्ट की शिक्षा जल्द शुरू की जाएगी : संजीव गोगना

संवाद सहयोगी, राहों : गोगना जठेरे सती माता मंदिर के नजदीक मंगत राम राणा चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से

By Edited By: Publish:Tue, 04 Aug 2015 06:19 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2015 06:19 PM (IST)
लड़कियों को हैंड क्राफ्ट की शिक्षा जल्द शुरू की जाएगी : संजीव गोगना

संवाद सहयोगी, राहों :

गोगना जठेरे सती माता मंदिर के नजदीक मंगत राम राणा चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मंगत राम राणा चेरिटेबल आंख के अस्पताल की इमारत की पहली मंजिल पर सरूप एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी नवांशहर की ओर से चलाए जा रहे मुफ्त ब्यूटी पार्लर ट्रे¨नग सेंटर में शिक्षा प्राप्त कर रही 45 लड़कियों व उनके परिजनों से संयुक्त बैठक की गई। बैठक में ट्रस्ट के चेयरमैन संजीव कुमार गोगना व सरूप एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी की चेयर पर्सन लाली सैणी ने विशेष तौर पर शिरकत की। बैठक में चेयरमैन संजीव गोगना ने कहा कि समाज सेवा को जो प्रोजेक्ट उनके पिता स्व. चमन लाल गोगना ने शुरू किया था, उस प्रोजेक्ट के तहत लड़कियों खास कर जरूरतमंद लड़कियों की मदद कर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए मुफ्त ब्यूटी पार्लर शिक्षा के अलावा और अन्य कोर्स करवाने का फैसला किया है। जैसे हैंड क्राफ्ट, फैशन डिजाइन, सिलाई-कढ़ाई, डिजीटल स्टूडियो की शिक्षा आदि। इन ट्रेड की शिक्षा प्राप्त कर लड़कियां अपने पैरों पर खड़ी हो सकेंगी और अपने माता-पिता या ससुराल में अपने पति के हाथों की और देखने के लिए मजबूर नहीं होगी। लड़की समा में बड़े सम्मान के साथ ¨जदगी बसर पर सकती है। इस अवसर पर सोसायटी की चेयरपर्सन लाली सैणी ने कहा कि बेशक देश आजाद हो चुका है, लेकिन आज भी गरीबी, बेरोजगारी से देश की आबादी तंग है। नई पीढ़ी के युवक, युवतियों के अंदर टैलेंट है, लेकिन गरीबी उनकेरास्ते का रोड़ा बन जाती है। उन्हें मौका ही नहीं मिलता, यहां वह अपनी प्रतिभा दिखा सकें। हम सभी मिलकर जुलकर उन्हें मौका प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर शिक्षा प्राप्त कर रही 45 लड़कियों से व उनके परिजनों से कई सवाल भी पूछे गए। कई लड़कियों ने कहा कि उनके घर की हालत इतनी कमजोर है कि वह सोच भी नहीं सकती कि वह यहां शिक्षा प्राप्त कर रोजगार प्राप्ति तक पहुंच जाएंगी। इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर नरेश मल्हन, टीचर ऊषा रानी, जसवीर कौर कंग, जस¨वदर कौर आदि मौजूद थे। बैठक में गोगना जठेरे सती माता मंदिर कमेटी के प्रधान तारा चंद गोगना, मुख्य सचिव गोपाल गोगना, कोषाध्यक्ष व¨रदर गोगना, सतीश गोगना, जीवन गोगना, कृष्ण कुमार, केवल कृष्ण गोगना आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी