चारे में छिपा ले जा रहा था रेत, काबू

संवाद सहयोगी, राहों मानइनिंग विभाग व पुलिस के साथ धोखा पता नहीं कब से चल रहा था। मंगलवार को पीसीआ

By Edited By: Publish:Wed, 15 Oct 2014 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 15 Oct 2014 01:00 AM (IST)
चारे में छिपा ले जा रहा था रेत, काबू

संवाद सहयोगी, राहों

मानइनिंग विभाग व पुलिस के साथ धोखा पता नहीं कब से चल रहा था। मंगलवार को पीसीआर ने एक ऐसे व्यक्ति को काबू किया है, जो टेंपो में रेत भरकर उसके ऊपर दरी बिछा काटा गया चारा डालकर ले जा रहा था। बस अड्डे से नवांशहर के रोड पर जाने की बजाय चालक ने जाडला टी प्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिस से बचने के लिए टेंपो राहों बस अड्डे से घक्केवाल को जाने वाली सड़क पर पा लिया। फिर दाना मंडी के रास्ते नवांशहर मार्ग पर चढ़ गया। पीसीआर के दो जवानों ने इसे लक्ष्मी राइस मिल के आगे घेर लिया। तलाशी लेने पर टेंपो में पशुओं के चारे के नीचे रेत भी मिली। चालक उसी समय बाहर निकलकर सौदे के लिए पुलिस को नोट देने लगा, लेकिन पीसीआर पुलिस मीडिया को देखकर पैसे लेने से इन्कार कर दिया और उस पर कानूनी कार्रवाई करनी पड़ी। पुलिस ने गाड़ी अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वाहन चालक की पहचान राहों निवासी कुलविंदर सिंह के रूप में हुई है।

रेत चोरों को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाएगा: एसएचओ

थाना राहों के एसएचओ गुरदियाल सिंह ने कहा कि एसएसपी नवांशहर के दिशा-निर्देशों के तहत क्षेत्र में रेत की अवैध माइनिंग किसी भी हालत में नहीं होने दी जाएगी। रेत चोर चाहे कोई भी तरीका अपना लें, वह पीसीआर के जवानों की नजर से नहीं बच सकेंगे। पीसीआर-1 के कांस्टेबल हरप्रीत सिंह व पीएचजी नरेंद्र कुमार ने मंगलवार को एक ऐसे रेत चोर को पकड़ा, जो अजीब तरीके से अवैध धंधा करता था। वह पुलिस को बरगलाना भी चाहता था, पर ऐसा हरगिज नहीं हो सकता। गलत व्यक्ति को कभी भी माफ नहीं किया जा सकता।

chat bot
आपका साथी