हजरत शाह के दरबार पर चादर चढ़ाकर मनाई ईद

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 05:35 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 05:35 PM (IST)
हजरत शाह के दरबार पर चादर चढ़ाकर मनाई ईद

संवाद सहयोगी, राहों : गांव कोटरांझा की बाजीगर बस्ती में हजरत शाह जी के पवित्र दरबार पर चादर चढ़ाकर ईद मनाई गई। दरबार की गद्दीनशीन बीबी ज्ञान कौर की अगुवाई में आयोजित समारोह में सूफीयाना दरगाह प्रबंधक कमेटी सर्किल राहों के प्रधान बाबा नरिंदर दास, उप प्रधान साईं महिंदर शाह जी, सचिव अमरीक सिंह विशेष तौर पर हाजिर हुए। इस अवसर पर बीबी ज्ञान कौर द्वारा रोजे पूरे होने के बाद ईद मुबारक मौके पर गांव वासियों की ओर से दरबार पर चादर चढ़ाई गई। इससे पहले ज्ञान कौर के निवास पर दरबार पर चढ़ाने वाली चादर को बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा के रूप में गांव की परिक्रमा की गई। इसके उपरांत दरबार पर चादर चढ़ाई गई व झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की गई। इसके उपरांत कलमे पढ़ी गई व क्षेत्र की सुख शांति के लिए अरदास की गई। दरबार पर भोग लगाकर संगत के लिए लंगर लगाए गए। इस अवसर पर सूफीयाना दरगाह प्रबंधक कमेटी के प्रधान बाबा नरिंदर दास, साईं महिंदर शाह जी, बाबा अमरीक सिंह, विकर शाह जी, साईं गुरदीप, बाबा गुरमेल शाह जी, साईं रविंदर, योगेश साईं जी, बाबा हरी चंद, कृष्णा देवी, सरपंच नछतर पाल, नंबरदार गुरविंदर बाजवा, सरवण राम, करनैल सिंह, साई अजय शाह जी व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी