अजीत सिंह ने पाया 85.69 फीसद अंक

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित दसवीं कक्षा के परिण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 May 2017 06:25 PM (IST) Updated:Tue, 23 May 2017 06:25 PM (IST)
अजीत सिंह ने पाया 85.69 फीसद अंक
अजीत सिंह ने पाया 85.69 फीसद अंक

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित दसवीं कक्षा के परिणाम में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तामकोट का परिणाम भी शानदार रहा। स्कूल के कुल 52 विद्यार्थियों में से 50 विद्यार्थी पास हुए। जिनमें 25 ने पहला दर्जा प्राप्त किया। स्कूल के अजीत ¨सह ने 85.69 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल से पहला, अंजू रानी ने 85.53 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा और प्रवीन कौर ने 82.76 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। ¨प्रसिपल रा¨जदर कुमार सोनी ने बताया कि स्कूल का बारहवीं कक्षा का परिणाम भी शानदार रहा था। उन्होंने बच्चों को इस प्राप्ति की बधाई देते हुए आगे से इसी तरह मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

इसी तरह ही अकाल सहाए सीनियर सेकेंडरी स्कूल उदेकरन का परिणाम भी शानदार रहा। स्कूल की हरमनदीप कौर ने 94.3 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल से पहला, कर्मजीत कौर व शीनम अरोड़ा ने 93.6 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व अर्शदीप कौर ने 90.40 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। ¨प्रसिपल अमनजोत कौर सोढी ने बच्चों को बधाई देते हुए इसके श्रेय स्टाफ व बच्चों की मेहनत को बताया। उन्होंने बच्चों को आगे से भी इसी तरह मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी