डेंगू का लारवा मिला तो होगा चालान

डीसी एमके अर¨वद कुमार ने बताया कि पंजाब सरकार के सेहत विभाग द्वारा लोगों को डेंगू के खिलाफ जागरूक करने के लिए मोबाइल एप डेंगू फ्री पंजाब बनाई गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Aug 2018 04:24 PM (IST) Updated:Wed, 29 Aug 2018 04:24 PM (IST)
डेंगू का लारवा मिला तो होगा चालान
डेंगू का लारवा मिला तो होगा चालान

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब : डीसी एमके अर¨वद कुमार ने बताया कि पंजाब सरकार के सेहत विभाग द्वारा लोगों को डेंगू के खिलाफ जागरूक करने के लिए मोबाइल एप डेंगू फ्री पंजाब बनाई गई है। कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल इस एप को डाउनलोड कर इससे डेंगू से बचाव, उपचार व टेस्ट सुविधा आदि बारे जानकारी ले सकता है। डीसी ने बताया कि इस एप पर पंजाबी व अंग्रेजी में पूरी जानकारी दी गई है जिसमें डेंगू के लक्षण, फैलने के कारण, फैलाव वाले मच्छर बारे, उपचार व टेस्ट की सुविधा आपसे कितनी दूर उपलब्ध है आदि सब जानकारी मुहैया करवाई गई है। उन्होंने बताया कि सेहत विभाग द्वारा 29 अगस्त से जिले में एक जागरुकता वैन भी चलाई जा रही है जोकि लोगों को मलेरिया व डेंगू के खिलाफ जागरूक किया जा सके। उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि वह अपने घरों व आसपास पानी खड़ा न होने दें, क्योंकि खडे गंदे व साफ पानी में ही मलेरिया व डेंगू फैलाने वाले मच्छर पैदा होते है। डीसी ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए मिशन तंदुरुस्त पंजाब का भी यही उद्देश्य है कि जहां लोगों को उपचार की अच्छी सुविधा मिले व साथ की साथ ही लोगों को सेहत संभाल के लिए भी जागरूक किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने आदेश दिए कि यदि किसी के घर से डेंगू का लारवा मिला तो नगर कौंसिल उसका चालान करेगी। सिविल सर्जन डॉ. सुखपाल ¨सह ने अपील की कि हर सप्ताह एक दिन कूलरों, फ्रिज की ट्रे या अन्य सभी ऐसे स्थानों जहां साफ पानी खड़ा होता है को खाली करके एक बार साफ करना चाहिए, क्योंकि डेंगू का मच्छर इसी तरह के साफ पानी में पनपता है। इस अवसर पर एडीसी डॉ. रिचा, एसडीएम राजपाल ¨सह, न¨रदर ¨सह धालीवाल, गोपाल ¨सह, सहायक कमिश्नर जनरल वीरपाल कौर भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी