पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने बेरहमी से पीटा

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब) गांव कराईवाला निवासी युवक को गिद्दड़बाहा पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 06:32 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 06:32 PM (IST)
पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने बेरहमी से पीटा
पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने बेरहमी से पीटा

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)

गांव कराईवाला निवासी युवक को गिद्दड़बाहा पुलिस ने पत्नी की शिकायत के बाद इस कदर बेरहमी से पीटा कि युवक बीते चार दिन से अस्पताल में दाखिल है। लेकिन अस्पताल की ओर से एमएलआर जाने के बावजूद कोई पुलिस कर्मचारी उसके बयान लेने नहीं पहुंचा है। युवक ने गुप्तांग में पेट्रोल डालने के भी आरोप लगाए हैं।

गांव कराईवाला निवासी रा¨जदर ¨सह ने बताया कि उसकी शादी 2014 में कोटकपूरा निवासी कुल¨वदर कौर के साथ हुई थी। उनके एक लड़की है। कुछ समय पहले उसकी अपनी पत्नी के साथ अनबन हो गई थी। बात तलाक तक पहुंच गई। बाद में दो लाख रुपये में पुलिस ने उनका समझौता करवा दिया। जिसमें से 50 हजार रुपये उसने अपने साले ह¨रदर सिह को 18 जून 2018 को दे दिए। बाकी के पैसे 20 अगस्त 2018 को देने थे। पुलिस ने फिर से समझौता करवाकर कुल¨वदर कौर को उसके साथ ही फिर से भेज दिया लेकिन उसके पैसे वापस नहीं दिलवाए।

बीते दिनों उसकी पत्नी फिर से वही ड्रामे करने लगी। वह घर में बिजली की तारों को हाथ लगाने जा रही थी और कह रही थी कि वह तो मरेगी साथ में पूरे परिवार को बर्बाद कर देगी। उसने उसे भागकर रोक लिया। जिसके बाद कुल¨वदर कौर ने उसकी शिकायत 181 पर कर दी। रा¨जदर ¨सह के अनुसार शिकायत होने पर थाना गिद्दड़बाहा के एएसआई गुरदीप ¨सह व पुलिस पार्टी ने समेत उसे घर से उठा लिया और थाने में लाकर बेरहमी से पीटा। एक पुलिस कर्मचारी ने उसकी गर्दन पर पांव रखा और एक ने उसकी पीठ पर पटे व लाठी से पीटा। यहां तक कि उसकी पांव की तली पीटने के साथ उसके गुप्तांग में पेट्रोल डालने की भी कोशिश की गई। हालत अधिक खराब होने पर उन्होंने पिता को बुलाकर उसके हस्ताक्षर करवाए और पिता के साथ भेज दिया। दूसरे दिन हालत अधिक खराब हो गई तो वह अस्पताल में भर्ती हो गया। आज चार दिन बीतने पर भी कोई पुलिस कर्मचारी उसके बयान लेने नहीं पहुंचा। इनसेट

चार दिन से अस्पताल में है व्यक्ति : डॉ. अंकुश

अस्पताल के डाक्टर अंकुश न भी बताया कि यह मरीज चार दिन से उनके पास है और उसके काफी चोट लगी हुई है। लेकिन एमएलआर भेजने पर भी कोई पुलिस कर्मचारी नहीं आया है। इनसेट

कोई जानकारी नहीं : एएसआइ

एएसआइ गुरदीप ¨सह ने बताया कि वह तो रा¨जदर को न तो लेकर आया है और न ही पीटा है। उसे इस संबंध में कुछ भी पता नहीं है। इनसेट

मामले की जांच करवाएंगे : डीएसपी

डीएसपी गुरतेज ¨सह का कहना था कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। वह आज ही पुलिस कर्मियों को बयान लेने के लिए भेजते हैं और मामले की भी जांच करवाते हैं।

chat bot
आपका साथी