राजस्थानी लोक नाच में कर्मप्रीत कौर अव्वल

दशमेश ग‌र्ल्स कॉलेज बादल की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्थान प्राप्त किए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Nov 2019 03:52 PM (IST) Updated:Fri, 08 Nov 2019 03:52 PM (IST)
राजस्थानी लोक नाच में कर्मप्रीत कौर अव्वल
राजस्थानी लोक नाच में कर्मप्रीत कौर अव्वल

संवाद सूत्र, बादल (श्री मुक्तसर साहिब)

दशमेश ग‌र्ल्स कॉलेज बादल की छात्राओं ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में 61वीं अंतर जोनल युवक तथा विरासती मेले में अलग-अलग पेशकारियों में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्थान प्राप्त किए। प्रिसिपल डॉ. एसएस संघा ने बताया कि पंजाब यूनिवर्सिटी के कुल 12 जोन के 206 कॉलजों के विद्यार्थियों ने इन मुकाबलों में भाग लिया।

जनरल डांस के मुकाबले में राजस्थानी लोक नाच की टीम ने प्रथम, कर्मप्रीत कौर ने व्यक्तिगत प्रथम स्थान प्राप्त किया, छिकू बनाने में हरप्रीत कौर बीए भाग प्रथम ने प्रथम, रिपी रानी ने गुड्डियां पटोले बनाने के मुकाबले में तीसरा स्थान, लोक नाच मुकाबलों में शम्मी की टीम ने तीसरा, रमनदीप कौर ने व्यक्तिगत तौर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया। राजस्थानी डांस में विजेता टीम नार्थ इंडिया इंटरसिटी मुकाबलों में पंजाब यूनीवर्सिटी चंडीगढ़ की प्रतिनिधिता करेगी। इन शानदार प्राप्तियों के लिए प्रिसिपल ने बच्चों के माता-पिता, यूथ फैस्टीवल कन्वीनर इंदरा पाहुजा, आईटम इंचार्ज सतिदर कौर, सोमन, अमनदीप कौर, मनजिदर कौर, अमनदीप कौर, जसपिदर कौर, वीनू चुघ, शरुति, रतनदीप कौर तथा ममता को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी