मिड-डे-मील कर्मियों ने डीईओ को ज्ञापन सौंप उठाई मांगें

डेमोक्रेटिक मुलाजिम फेडरेशन से संबंधित जत्थेबंदी मिड-डे-मील दफ्तरी मुलाजिम और मिड-डे-मील वर्कर्स यूनियन का वफद जिला शिक्षा अफसर मलकीत सिंह खोसा से मिला।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Sep 2019 11:58 PM (IST) Updated:Wed, 04 Sep 2019 11:58 PM (IST)
मिड-डे-मील कर्मियों ने डीईओ को ज्ञापन सौंप उठाई मांगें
मिड-डे-मील कर्मियों ने डीईओ को ज्ञापन सौंप उठाई मांगें

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब : डेमोक्रेटिक मुलाजिम फेडरेशन से संबंधित जत्थेबंदी मिड-डे-मील दफ्तरी मुलाजिम और मिड-डे-मील वर्कर्स यूनियन का वफद जिला शिक्षा अफसर मलकीत सिंह खोसा से मिला। जिला अध्यक्ष रमनजीत कौर के नेतृत्व में हुई इस मुलाकात दौरान यूनियन की मांगों व मसलों को डीईओ समक्ष उठाया गया। साथ ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए पार्ट टाइम वर्करों को 7,623 रुपये प्रति महीना वेतन देने, सभी मुलाजिमों को रेगुलर करने, दस वर्ष की सेवा पूरी करने वाले मिड-डे-मील वर्करों व पार्ट टाइम वर्करों को पक्का करने, दस महीने की जगह बारह महीने वेतन देने, वर्करों को नियुक्ति पत्र देने, पीएफ काटने, मेडिकल छुट्टी, गर्मी व सर्दी की वर्दियां देने, वर्करों की छांटी बंद करने, खतरनाक हालातों में काम करते समय बीमा की सहूलियत देने की मांग उठाई गई। इस मौके जीत सिंह, राजा सिंह, हरप्रीत कौर, सुखपाल कौर, अमरजीत कौर, मंजू रानी, रविदर कौर, सरबजीत कौर, तेज कौर, वीरपाल कौर, जसप्रीत कौर, विद्या रानी, चरनजीत कौर, लवप्रीत कौर समेत अन्य भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी