गांव हराज में जल्द ग्रांट जारी करने का आश्वासन

मुख्यमंत्री ने बीते दिनों फेसबुक लाइव के दौरान जिले के लोगों को जवाब दिए ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 03:50 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 03:50 PM (IST)
गांव हराज में जल्द ग्रांट जारी करने का आश्वासन
गांव हराज में जल्द ग्रांट जारी करने का आश्वासन

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

मुख्यमंत्री ने बीते दिनों फेसबुक लाइव के दौरान जिले के डीएवी पब्लिक स्कूल मलोट की छात्रा अनु बाला ने मुख्यमंत्री के ध्यान में लाया कि उनकी नोट बुक स्कूल प्रशासन ने अपने पास रखी हुई है तथा स्कूल फीस देने तक नोट बुक वापस करने से मना कर दिया है। इसका गंभीर नोटिस लेते हुए मुख्यमंत्री ने डीसी को हिदायत देते हुए इस की बारीकी से जांच करने को कहा। उन्होंने बताया कि एक तरफ पंजाब के लोगों को कोरोना वायरस जैसी गंभीर समस्या से गुजरना पड़ रहे है। दूसरी तरफ प्राइवेट स्कूल अपनी मनमर्जी करके बच्चों के परिजनों को परेशान कर रहे है। स्कूल प्रशासन को ऐसा कभी भी नहीं करने दिए जाएगा। कोरोना वायरस के चलते स्कूल प्रशासन को बच्चों से हमदर्दी भरा रवैया अपनाना चाहिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गुरप्रीत सिंह बग्गी गांव हराज वाला को गावं के बकाया पड़े कार्य को फिर से चालू करने लिए जल्द ही ग्रांट देना का विश्वास दिलाया।

chat bot
आपका साथी