60 बच्चों को जूते वितरित

सच्चा सौदा के सेवादारों ने डेरा सच्चा सौदा सांझा धाम में जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कूल बूट वितरित किए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 03:30 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:33 PM (IST)
60 बच्चों को जूते वितरित
60 बच्चों को जूते वितरित

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने डेरा सच्चा सौदा साझा धाम में जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कूल बूट वितरित किए। रमेश ठकराल इंसा, प्रदीप, सतपाल, रोबिन गाबा, शंभु, सेवादार संदीप , शंकर व मोहित भोला ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के पूजनीय गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा के वचनों पर चलते हुए संगत हमेशा ही मानवता भलाई कार्य बढ़चढ़ करती आ रही है ओर निरंतर करती रहेगी। उन्होंने कहा कि रविवार को डेरा सच्चा सौदा सांझा धाम मलोट में श्री हरिकृष्ण पबिलक स्कूल के प्रिसिपल धर्मपाल गुंबर व चेयरपर्सन श्रीमति सरोज गुंबर के सहयोग से 60 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कूल बूट वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि संगत द्वारा हर सप्ताह रविवार को जरूरतमंदों की भलाई के लिए कोई न कोई कार्य कर उनकी मदद की जाती है जोकि आगे भी इसी तरह जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि पिछले रविवार को भी संगत के सहयोग से सतर जरूरतमंद बच्चों को अनिल गोयल के सहयोग से बूट वितरित किए गए थे। इस मौके पर डॉ. सुरिदर इंसा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी