कृष्णा नगर में बन रहे पार्क में लगाए तीन सौ बूटे

दूषित हो रहे वातावरण को रोकने के लिए ही कृष्णा नगर कैंप में आपसी सहयोग से ही पार्क बनाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Sep 2019 05:16 PM (IST) Updated:Sat, 28 Sep 2019 06:29 AM (IST)
कृष्णा नगर में बन रहे पार्क में लगाए तीन सौ बूटे
कृष्णा नगर में बन रहे पार्क में लगाए तीन सौ बूटे

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

कृष्णा नगर पब्लिक पार्क वेलफेयर सोसाइटी की ओर से 300 पौधे लगाकर एक पार्क बनाया गया है जिसमें इंटरलॉक टाइलें भी लगाई जा रही है।

सोसायटी के सोनू डावर, सोम ग्रोवर, सतीश ग्रोवर, हैप्पी डावर, अरूण खुराना, रिकू अनेजा, बब्बू खुंगर आदि ने बताया की कृष्णा नगर (कैंप) में छह कनाल के करीब सांझी जगह पड़ी थी व लोगों द्वारा इस जगह पर पहले कूड़ा- कर्कट फैंका जा रहा था। दूषित हो रहे वातावरण से चितित मोहल्ले के लोगों द्वारा यह विचार किया गया। लोगों ने एकजुट होकर इस जगह पर पार्क बनाने की ठानी तो अब पार्क बनाने के कार्य को अमली जामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने बताया की इस पार्क को बनाने पर करीब 20 लाख रूपये खर्च होने का अनुमान है। इस पार्क में 300 के करीब अलग किस्म के पौधे ,घास लग चुकी व फव्वारा बनाने के कार्य चल रहा है वहीं पर लोगों के लिए टहलने के लिए बनाये रास्ते में इंटरलॉक टाईले भी लगाई जा रही है। कृष्णा नगर पब्लिक पार्क वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने बताया की पार्क बनने पर जहां लोग सैर करने को आएंगे, वातावरण दरूस्त रहेगा वहीं पर बच्चें भी खेल खेलकर स्वास्थ्य रहेंगे।

chat bot
आपका साथी