गुरु नानक कालेज में करवाया ट्रैफिक जागरूकता सेमिनार

गुरु नानक कालेज मोगा के अध्यापकों व विद्यार्थियों को ट्रैफिक एजुकेशन सेल की ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नशों के खिलाफ तथा ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 10:41 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 10:41 PM (IST)
गुरु नानक कालेज में करवाया ट्रैफिक जागरूकता सेमिनार
गुरु नानक कालेज में करवाया ट्रैफिक जागरूकता सेमिनार

संवाद सहयोगी,मोगा

गुरु नानक कालेज मोगा के अध्यापकों व विद्यार्थियों को ट्रैफिक एजुकेशन सेल की ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नशों के खिलाफ तथा ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर जागरूक किया गया।

इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजिदर सिंह, ट्रैफिक एजुकेशन सेल के इंचार्ज एएसआइ केवल सिंह, सीनियर कांस्टेबल सुखजिदर सिंह, सीनियर महिला कांस्टेबल सिमरनजीत कौर ने सेमिनार को संबोधित किया। इंस्पेक्टर बलजिदर सिंह ने सभी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तार से जानकारी दी और ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। एएसआइ केवल सिंह ने विद्यार्थियों को नशों से दूर रहने के लिए जागरूक किया। सीनियर कांस्टेबल सुखजिदर सिंह और सीनियर महिला कांस्टेबल सिमरनजीत कौर ने दोपहिया और चौपहिया वाहन चलाते हुए गाड़ी के सभी दस्तावेज साथ रखने को लेकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सभी को ट्रैफिक नियमों की पालना करनी चाहिए। अगर कोई समस्या आ जाए तो 112 नंबर पर काल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर प्रिसिपल स्वर्णजीत सिंह, हरिदर मोहन, गुरमीत कौर, किरणजीत कौर, मनप्रीत कौर आदि उपस्थित थे। एनसीसी कैडेट्स को दी ट्रैफिक नियमों की जानकारी ट्रैफिक एजुकेशन सेल की ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड की रिहर्सल करने पहुंचे एनएससी कैडेट्स को ट्रैफिक नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक किया गया।

इस मौके पर डीएसपी इंद्रपाल सिंह, इंचार्ज ट्रैफिक इंस्पेक्टर बलजिदर सिंह, ट्रैफिक एजुकेशन सेल के इंचार्ज एएसआइ केवल सिंह, सीनियर कांस्टेबल सुखजिदर सिंह, कांस्टेबल सिमरनजीत कौर उपस्थित थे।

इस मौके पर डीएसपी इंद्रपाल सिंह ने मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इंचार्ज केवल सिंह ने हेलमेट पहनने व ट्रैफिक नियमों का पालन करने को लेकर प्रेरित किया। सीनियर कांस्टेबल सुखजिदर सिंह व सिमरनजीत कौर ने ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सैकर्ड हार्ट स्कूल मोगा के एनसीसी विंग की सुचेता अग्रवाल, गुरकिरण कौर, शिवरीत कौर, उज्वलदीप कौर, सिमरनजीत कौर बराड़ मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी