दो आलू व्यापारियों से ठगे 59 हजार ठगे, केस

मोगा : थाना बधनी कलां पुलिस ने दो आलू व्यापारियों से ठगी के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाप केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 10:23 PM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 10:23 PM (IST)
दो आलू व्यापारियों से ठगे 59 हजार ठगे, केस
दो आलू व्यापारियों से ठगे 59 हजार ठगे, केस

संवाद सहयोगी, मोगा : थाना बधनी कलां पुलिस ने दो आलू व्यापारियों से ठगी के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाप केस दर्ज किया है।

थाना बधनी कलां के एएसआइ प्रीतम ¨सह ने बताया कि गांव प्यारेयाना निवासी नायब ¨सह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि वह मार्च 2018 में गांव दौधर शर्की में गया था। इस दौरान उसकी मुलाकात गांव दौधर शर्की निवासी गुरसेवक ¨सह उर्फ सेबी के साथ हुई थी। उसने गुरसेवक ¨सह को बताया कि वह आलू व्यापारी है। इस पर उसने चार लाख 30 हजार 494 रुपये कीमत की 947 बोरियां आलू 457 रुपये प्रति बोरी खरीदी थी। जबकि उक्त व्यक्ति द्वारा तीन लाख 89 हजार 494 रुपये वापस लौटा दिए जबकि 41 हजार रुपये देने के लिए टाल मटोल करना लगा। इसी तरह गुरसेवक ¨सह ने गांव चक्कर निवासी गुरमेल ¨सह के साथ 18 हजार रुपये की ठगी मारी है। पुलिस द्वारा मामले की गहराई से जांच के करने के बाद आरोपित गुरमेल ¨सह उर्फ सेबी निवासी दौधर शरकी के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में केस दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी