किसानों ने किया बसों का घेराव

निहालसिंह वाला (मोगा) : भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की ओर से सवारियों व विद्यार्थियों से लिए जा रहे अधिक किराये के विरोध में निहालसिंह वाला-बठिंडा रोड पर धरना लगाकर बसों का घेराव किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 10:44 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 10:44 PM (IST)
किसानों ने किया बसों का घेराव
किसानों ने किया बसों का घेराव

जेएनएन, निहालसिंह वाला (मोगा) : भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की ओर से सवारियों व विद्यार्थियों से लिए जा रहे अधिक किराये के विरोध में निहालसिंह वाला-बठिंडा रोड पर धरना लगाकर बसों का घेराव किया गया।

इस दौरान किसान यूनियन के जिला प्रेस सचिव सौदागर सिंह ने बताया कि बठिंडा बाया निहालसिंह वाला से मोगा जा रही प्राइवेट बसों में सवारियों व विद्यार्थियों से अधिक किराया वसूला जा रहा है, जिस कारण उन्होंने ग्रामीणों के साथ धरना लगाकर इसका विरोध किया है। उन्होंने बताया कि बसों के कंडक्टरों व चालकों ने यूनियन को भरोसा दिया है कि आगे से किसी भी सवारी व विद्यार्थी से अधिक किराया नहीं लिया जाएगा, जिसके बाद धरना हटा लिया गया। इस मौके पर बूटा सिंह, कुलदीप सिंह, काला सिंह, पोला सिंह, अकाला सिंह, प्रदीप सिंह, बलविंदर सिंह, मल राम, मलकीत सिंह, सीरा सिंह, बेअंत सिंह, गुरसेवक सिंह, सोहन सिंह व किसान यूनियन के सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी