डेरा प्रेमी का शव किया दान

मोगा : अहता बदन ¨सह गली नंबर 5 में रहने वाले 74 वर्षीय जो¨गदर ¨सह जी इंसा का बीमारी के कारण गत दिनों देहांत हो गया था। उनके शव को परिवार के सदस्यों ने डेरा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की अगुवाई में अमृतसर स्थित मेडिकल कॉलेज में रिसर्च के लिए दान दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 10:21 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 10:21 PM (IST)
डेरा प्रेमी का शव किया दान
डेरा प्रेमी का शव किया दान

संवाद सहयोगी, मोगा : अहता बदन ¨सह गली नंबर 5 में रहने वाले 74 वर्षीय जो¨गदर ¨सह जी इंसा का बीमारी के कारण गत दिनों देहांत हो गया था। उनके शव को परिवार के सदस्यों ने डेरा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की अगुवाई में अमृतसर स्थित मेडिकल कॉलेज में रिसर्च के लिए दान दिया है। मृतक जोगेंद्र ¨सह के बेटे परमजीत ¨सह ने बताया कि उनके पिता का गत दिवस अचानक देहांत हो गया था। उन्होंने डेरे की परंपरा को देखते हुए अपने पिता के शरीर को अमृतसर स्थित मेडीकल कॉलेज में रिसर्च के लिए दान दिया है। इस मौके पर पहुंचे मनजीत ¨सह, गुरजीत ¨सह, भगवान ¨सह, विक्की इंसा, शिव चरण, लक्ष्मण ¨सह, प्रितपाल ¨सह गिल, पार्षद मनजीत ¨सह धम्मू के अलावा अन्य हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी