ब्लूमिग बड्स स्कूल मोगा में मनाया इंटरनेशनल वूमेन डे इन साइंस

ब्लूमिग बड्स स्कूल में ग्रुप चेयरमैन संजीव कुमार सैनी व चेयरपर्सन कमल सैनी की अगुवाई में इंटरनेशनल वूमेन डे इन साइंस मनाया गया। स्कूल प्रिसिपल डा. हमीलिया रानी ने विज्ञान में अपना महान योगदान देने वाली महिलाओं के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही संस्था में साइंस ओलंपियाड करवाया गया। संस्था के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने इस मुकाबले में हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 04:43 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 04:43 PM (IST)
ब्लूमिग बड्स स्कूल मोगा में मनाया इंटरनेशनल वूमेन डे इन साइंस
ब्लूमिग बड्स स्कूल मोगा में मनाया इंटरनेशनल वूमेन डे इन साइंस

संवाद सहयोगी, मोगा : ब्लूमिग बड्स स्कूल में ग्रुप चेयरमैन संजीव कुमार सैनी व चेयरपर्सन कमल सैनी की अगुवाई में इंटरनेशनल वूमेन डे इन साइंस मनाया गया। स्कूल प्रिसिपल डा. हमीलिया रानी ने विज्ञान में अपना महान योगदान देने वाली महिलाओं के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही संस्था में साइंस ओलंपियाड करवाया गया। संस्था के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने इस मुकाबले में हिस्सा लिया।

मुकाबले की शुरूआत ग्रुप चेयरमैन संजीव कुमार सैनी द्वारा की गई तथा उन्होंने विद्यार्थियों विशेष करके लड़कियों को साइंस विषय में ज्यादा सीखने व रिसर्च करने के लिए प्रेरित किया। प्रिसिपल डा. हमीलिया रानी ने अलग-अलग टीमों को विज्ञान व प्रसिद्ध वैज्ञानिकों व विज्ञान विषय से संबंधित सवाल पूछे गए तथा आठ विद्यार्थी इस मुकाबले के लिए चुने गए। इन आठ विद्यर्थियों में पहली टीम डा. आरके श्रीवास्तव नाम पर थी, जिसमें रमनदीप कौर, सनेयल, दूसरी टीम मैरी क्योरी में सिमरन, सनमीत, तीसरी टीम टैसी थामस में तेजपाल व हैरी, चौथी टीम अदिती पंत में साहिब, हरजाप शामिल थे। मुकाबले में डा. आर के श्रीवास्तव टीम पहले नंबर पर रही। स्कूल प्रिसिपल डा. हमीलिया रानी ने विजेता टीम को बधाई दी तथा कहा कि संस्था द्वारा समय-समय पर ऐसे मुकाबले आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि बच्चों का सर्वपक्षीय विकास हो सकें।

chat bot
आपका साथी