निगम ने काटे पानी के चार अवैध कनेक्शन

वाटर एंड सीवरेज के बकाया वसूली न होने पर नगर निगम ने अब सख्त रवैया अपना लिया है। निगम के एक्सईएन नछत्तर सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को बिना मंजूरी पानी के चार कनेक्शन काट दिए। एक्सईएन नछत्तर सिंह का कहना है कि ये अभियान निरंतर जारी रहेगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 08:13 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:10 AM (IST)
निगम ने काटे पानी के चार अवैध कनेक्शन
निगम ने काटे पानी के चार अवैध कनेक्शन

जागरण संवाददाता, मोगा : वाटर एंड सीवरेज के बकाया वसूली न होने पर नगर निगम ने अब सख्त रवैया अपना लिया है। निगम के एक्सईएन नछत्तर सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को बिना मंजूरी पानी के चार कनेक्शन काट दिए। एक्सईएन नछत्तर सिंह का कहना है कि ये अभियान निरंतर जारी रहेगा।

गौरतलब है कि शहर की कई बस्तियों में बिना मंजूरी के अवैध कनेक्शन लगे हुए हैं। शहर में दो लाख की आबादी में से महज 22 हजार ही पानी के कनेक्शन है, पिछले दिनों मोहन सिंह बस्ती में भी निगम ने अवैध कनेक्शनों को काटने का अभियान चलाया था, लेकिन एक दिन अभियान चला था दूसरे दिन राजनीतिक दखलअंदाजी के बार फिर से कनेक्शन जुड़ गए थे। हालांकि एक्सईएन नछत्तर सिंह का कहना है कि अभी तो अवैध कनेक्शन काटे गए हैं, अब बकाया वसूली वाले कनेक्शन भी काटे जाएंगे।

chat bot
आपका साथी