पटियाला में Vigilance ने 30 हजार रुपये रिश्वत लेते JE को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

पंजाब में रिश्वत लेने के मामलाें में लगातार इजाफा हाे रहा है। शुतराणा अनाज मंडी में मिट्टी डालने की एवज में जेई काे रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। आरोपित काम शुरू करवाने के बदले 30 हजार रुपये मांग रहा था।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 17 Mar 2021 10:42 AM (IST) Updated:Wed, 17 Mar 2021 10:42 AM (IST)
पटियाला में Vigilance ने 30 हजार रुपये रिश्वत लेते JE को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
पटियाला में रिश्वत मांगने के आरोप में जेई गिरफ्तार। (सांकेतिक तस्वीर)

पटियाला, जेएनएन। विजिलेंस पटियाला रेंज ने शुतराणा अनाज मंडी में मिट्टी की भर्ती डालने के बदले रिश्वत मांगने के आरोप में एक जेई को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित जेई जसपाल सिंह माइनिंग इंस्पेक्टर भी है। जसपाल सिंह ने दीप कुमार निवासी नजदीक गंगा तेल मिल जिला मानसा से 30 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। दीप कुमार के अनुसार वह मिट्टी की भर्ती डालने और निर्माण का काम करता है।

यह भी पढ़ें-फेसबुक की Missed call से रहें सावधान! पंजाब में अमीरों को Honey Trap में फंसाने वाली शातिर महिला गिराेह सहित गिरफ्तार

उसे शुतराणा अनाज मंडी में मिट्टी डालने का काम मिला था लेकिन आरोपित ने काम शुरू करवाने के बदले 30 हजार रुपये रिश्वत मांगी। इस वजह से उसने विजिलेंस को शिकायत कर दी। एसएसपी विजिलेंस मनदीप सिंह के निर्देश पर इंस्पेक्टर हरमिंदर सिंह, एएसआइ पवित्र सिंह, कुलविंदर सिंह, हवलदार सतनाम सिंह, शाम सुंदर व रणजीत सिंह की टीम ने मंगलवार को आरोपित जसपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें-J&K की मुस्लिम युवती ने Sikh युवक से रचाई शादी, मायके वालाें ने पंजाब आकर घर से उठाया; जानें पूरा मामला

दिल का दौरा पड़ने से निगम कर्मी की मौत

लुधियाना। शिवाजी नगर के इलाके में अचानक दिल का दौरा पड़ने के कारण नगर निगम के एक सफाई कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरु राम दास नगर भामिया कलां निवासी राजिंदर के रूप में हुई। वह निगम में सफाई कर्मचारी था और उसकी ड्यूटी शिवाजी नगर इलाके में लगी हुई थी। मंगलवार सुबह वह काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसकी तबियत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें-अंधविश्वास की हदें पार : पंजाब में 13 साल के बच्चे से कराई मांगलिक युवती की शादी, सुहागरात के बाद मौत का मातम

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी