Ludhiana Covid Cases Update: शहर में कोरोना के 3 नए मरीज मिले, स्वस्थ हाेने की दर 97.57 फीसद पहुंची

Ludhiana Covid Cases Updateजिले में कोरोना मरीजों के स्वस्थ हाेने की दर 97.57 फीसद हो गई है। वहीं कोरोना के एक्टिव मरीजों की 22 हो गई हैं। जिसमें से 20 एक्टिव मरीज होम आइसोलेशन और दो निजी अस्पतालों में हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 09:28 AM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 09:28 AM (IST)
Ludhiana Covid Cases Update: शहर में कोरोना के 3 नए मरीज मिले, स्वस्थ हाेने की दर 97.57 फीसद पहुंची
जिले में कोरोना मरीजों के स्वस्थ हाेने की दर 97.57 फीसद हो गई है। (सांकेतिक तस्वीर)

जासं, लुधियाना। Ludhiana Covid Cases Update: जिले में बुधवार को कोरोना के तीन नए मरीज मिले। जिसमे एक डाक्टर शामिल रहा। वहीं राहत की बात यह रही कि काेरोना से कोई माैत नहीं हुई। जिले में अब तक 87643 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जबकि 2108 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना काे मात देकर 85513 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में कोरोना मरीजों के स्वस्थ हाेने की दर 97.57 फीसद हो गई है। वहीं कोरोना के एक्टिव मरीजों की 22 हो गई हैं। जिसमें से 20 एक्टिव मरीज होम आइसोलेशन और दो निजी अस्पतालों में हैं।

यह भी पढ़ें-सीएमसी में स्टैम ट्रांसप्लांट कराने वाले मरीजों व डोनर्स ने रैंपवॉक की

लुधियाना। क्रिश्चियन मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल (सीएमसीएच) की ओर से हाल ही में स्टैम सैल ट्रांसप्लांट की फील्ड में बड़ा मील पत्थर पार करते हुए 200वें मरीज का स्टैम सैल ट्रांसप्लांट किया गया। पंजाब के लिए इस बड़ी उपलब्धि को सेलिब्रेट करने के लिए अस्पताल की ओर से बुधवार को धन्यवाद समागम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में अस्पताल के डायरेक्टर डा. विलियम भट्टी ने विशेष रूप से शिरकत की। इस मौके मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे सिविल सजर्न डा. एसपी सिंह ने समारोह का उदघाटन किया। उन्होंने सीएमसी की ओर से इलाज के लिए क्षेत्र में की जा रही सेवाओं की सराहना की। 

क्लीनिकल हेमाटोलोजी डिपार्टमेंट के हेड व प्रोफेसर डा. एम जोसफ जॉन ने स्टैम सैल ट्रांसप्लांटेशन के सफर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सफर 2008 में शुरु हुआ था और आज तक 200 मरीजों के स्टैम सैल ट्रांसप्लांट किए जा चुके हैं। समारोह की खास बात यह रही कि इसमें ट्रांसप्लांट कर चुके मरीज अपने परिवारों समेत पहुंचे, जिन्होंने अपने अनुभवों को सबके सामने साझा किया। इस दौरान स्टैम ट्रांसप्लांट कराने वाले मरीजों व स्टैम सैल डोनर्स ने रैंपवॉक की।

यह भी पढ़ें-PU Youth Festival: लुधियाना के खालसा कालेज में आरकेस्ट्रा और डिबेट से आज सजेगा मंच, जानें क्या हाेगा खास

chat bot
आपका साथी