स्कूल को संवारने, बेहतर परिणाम के लिए 3 हेड टीचरों का सम्मान

शिक्षा विभाग की ओर से पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब प्रोजेक्ट के अधीन सर्वपक्षीय विकास करने वाले स्कूलों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश के 20 शिक्षकों को सम्मानित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 06:00 AM (IST)
स्कूल को संवारने, बेहतर परिणाम के लिए 3 हेड टीचरों का सम्मान
स्कूल को संवारने, बेहतर परिणाम के लिए 3 हेड टीचरों का सम्मान

जागरण संवाददाता, जगराओं : शिक्षा विभाग की ओर से पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब प्रोजेक्ट के अधीन सर्वपक्षीय विकास करने वाले स्कूलों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश के 20 शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। इसमें लुधियाना जिले के तीन सरकारी प्राइमरी स्कूलों के हेड टीचर भी शामिल हैं।

सोमवार को चंडीगढ़ में हुए समारोह में डीजीएसई कृष्ण कुमार ने लुधियाना के इन तीन स्कूलों के हेड टीचरों को प्रशसा पत्र, सर्टिफिकेट व सम्मानित शिक्षक का आईकार्ड देकर सम्मानित किया। सरकारी प्राइमरी स्कूल डिवीजन नंबर 3 की हेड टीचर संगीता ने बताया कि उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर स्कूल में प्री-नर्सरी के लिए एक कमरा बनवाकर उसे सुंदर एवं कलरफुल बनाया है। इसके अलावा पार्षद व एमएलए के सहयोग से स्कूल में बढि़या रंग-रोगन करवाया है। उनके स्कूल के 150 बच्चों का रिजल्ट भी बढि़या आता है।

वहीं सरकारी प्राइमरी स्कूल इस्लामिया के हेड टीचर प्यारे लाल भी सम्मानित हुए हैं। वह सुबह साढ़े 6 बजे स्कूल आकर पहले ग्राउंड व बरामदों की सफार्इं खुद करते हैं और स्कूल के पाचों शौचालयों की सफाई भी खुद करते हैं। फिर सुबह 8.10 से पौने 9 बजे तक छोटे बच्चों की एक्सट्रा क्लास लेते हैं और स्कूल में बच्चों की गिनती 325 कर ली है। हेड टीचर सुमन ने स्कूल में बनवाया है आफताब ब्लॉक

वहीं सरकारी प्राइमरी स्कूल चुहड़पुर की हेड टीचर सुमन को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने दानी सज्जनों के सहयोग से स्कूल में एक आफताब ब्लॉक बनाया है जोकि पूरी तरह आधुनिक शिक्षा सुविधाओ से लेस है। सम्मानित शिक्षकों ने बताया कि उनको यह सम्मान स्कूल की सजावट, बाहरी दृश्य, बच्चों की गिनती, दानी सज्जनों की मदद से स्कूल का विकास व स्कूल का बढि़या रिजल्ट आने के कारण सम्मानित किया गया है।

chat bot
आपका साथी