Ludhiana Weather Alert: लुधियाना में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू, लाेगाें काे गर्मी से मिली राहत

Ludhiana Weather Alert गर्मी के माैसम में लाेग घराें से बाहर कम ही निकल रहे हैं। पंजाब में काेराेना के चलते भी बाजाराें में लाेग कम ही आ रहे हैं। लुधियाना में काेराेना के सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 11:43 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 01:40 PM (IST)
Ludhiana Weather Alert: लुधियाना में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू, लाेगाें काे गर्मी से मिली राहत
मंगलवार को फिर से पारा चढ़ने लगा। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana Weather Alert: महानगर में दो दिन तक बादलों के छाये रहने से मौसम सुहावना रहा और लोगों को गर्मी से राहत मिली। मंगलवार काे तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हाे गई है। इससे लाेगाें काे गर्मी से काफी राहत मिली है। हालांकि मंगलवार को फिर से पारा चढ़ने लगा था। सुबह ही पारा 33 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। हवा भी बंद थी, जिसकी वजह से धूप की चुभन महसूस हो रही थी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो आज बारिश का दाैर चलेगा। विभाग के मुताबिक आने वाले दिनाें में माैसम में बदलाव के आसार है। मंगवलार काे पूरा दिन बादल छाए रहेंगे आौर रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।

यह भी पढ़ें-लुधियाना व मोहाली बना कोरोना हॉट स्पाट, पंजाब में एक दिन में रिकार्ड 198 मौतें, 8625 संक्रमित

घराें से कम बाहर निकल रहे लाेग

इस माैसम में लाेग घराें से बाहर कम ही निकल रहे हैं। पंजाब में काेराेना के चलते भी बाजाराें में लाेग कम दिकाई दे रहे हैं। लुधियाना में काेराेना के सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। इसके अलावा शहर की सड़काें पर ट्रैफिक भी कम ही दिख रहा है। लाेग कम ही बाहर निकल रहे हैं। बाजाराें में भी चहल-पहल कम हाे गई है। पंजाब में काेराेना के मामले लगातार बढ़ने के बाद हालात बदतर हाे रहे हैं। प्रशासन ने भी कई पाबंदियां लगा दी है। इसका आम जनजीवन पर असर हाे रहा है।

यह भी पढ़ें-पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में दर्दनाक सड़क हादसा, आम आदमी पार्टी व कांग्रेस नेताओं समेत तीन की मौत

यह भी पढ़ें-लुधियाना व मोहाली बना कोरोना हॉट स्पाट, पंजाब में एक दिन में रिकार्ड 198 मौतें, 8625 संक्रमित

यह भी पढ़ें-Coronavirus Effect: लुधियाना की अदालतों में सिर्फ जरूरी मामलों की होगी सुनवाई, सेशन जज ने लगाईं विशेष ड्यूटियां

यह भी पढ़ें-Ludhiana Covid/Coronavirus Cases Update: लुधियाना में कोरोना संक्रमण ने तोड़े रिकाॅर्ड, 24 घंटे में 30 संक्रमितों की मौत, 1595 नए मामले

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी