Snatching in Ludhiana: बाइक सवार स्नैचराें के हाैसले बुलंद, अस्पताल से दवा लेकर आ रही महिला से छीना बैग

Snatching in Ludhiana औद्याेगिक शहर में चाेरी और स्नैचिंग की वारदातें लगातार बढ़ रही है। गांव रज्जोवाल में साहनेवाल अस्पताल से दवा लेकर वापस आ रही महिला के हाथ से झपटमारों ने बैग छीन लिया। पुलिस आराेपिताें की तलाश कर रही है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 22 Sep 2022 11:47 AM (IST) Updated:Thu, 22 Sep 2022 11:47 AM (IST)
Snatching in Ludhiana: बाइक सवार स्नैचराें के हाैसले बुलंद, अस्पताल से दवा लेकर आ रही महिला से छीना बैग
Snatching in Ludhiana: शहर में बाइक सवाराें ने महिला से बैग छीना। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Snatching in Ludhiana: गांव रज्जोवाल में साहनेवाल अस्पताल से दवा लेकर वापिस आ रही महिला के हाथ से झपटमारों ने बैग छीन लिया और फरार हो गए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सुरजीत कौर निवासी रज्जोवाल ने बताया कि वह साहनेवाल के सरकारी अस्पताल से दवाई लेकर बस से अपने गांव पहुंची थी।

आराेपिताें की तलाश में जुटी पुलिस

जैसे ही वह बस स्टैंड से उतरकर घर की तरफ जाने लगी तो मोटरसाइकिल पर दो युवक उसके हाथ से बैग छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने उसके बयान दर्ज कर थाना लाडोवाल में आपराधिक मामला दर्ज किया है और झपटमारों की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। जांच अधिकारी एएसआइ दलबीर सिंह के अनुसार महिला के अनुसार बैग में सोने की बालियां, 8000 रुपये, आधार कार्ड और पैन कार्ड थे। आरोपितों की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

महिला के गले से छीनी सोने की चेन

शहर के चूडपुर रोड पर घर के बाहर गली में लगी मोटर चलाने गई महिला के गले से झपटमारों ने सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। पुलिस ने थाना हैबोवाल में आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में महिला सीता सिंह निवासी चूहड़पुर रोड़ हैबोवाल ने पुलिस को बताया कि वह 17 सितंबर को घर के बाहर ही लगी पानी की मोटर को चलाने के लिए बाहर निकली थी। जैसे ही वह घर से बाहर निकली तो दूसरी तरफ से आए मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उसके गले में पहनी सोने की चेन छीन ली। पुलिस ने उसकी शिकायत पर थाना हैबोवाल में आपराधिक मामला दर्ज कर आरोपितों की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। गाैरतलब है कि शहर में चाेरी और लूटपाट की वारदातें लगातार बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें-Plot Alottment Scam: पूर्व चेयरमैन रमन बाला सुब्रामण्यम की मुश्किलें बढ़ी, आडिट टीम पहुंची लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के दफ्तर

chat bot
आपका साथी