शहीदों की याद में निकाला तिरंगा मार्च, भारत माता की जय के लगाए नारे

पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की याद में शिवसेना ¨हदुस्तान ने तिरंगा मार्च निकाला।

By Edited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 08:00 AM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 10:25 AM (IST)
शहीदों की याद में निकाला तिरंगा मार्च, भारत माता की जय के लगाए नारे
शहीदों की याद में निकाला तिरंगा मार्च, भारत माता की जय के लगाए नारे

जासं, लुधियाना : पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की याद में शिवसेना fहदुस्तान ने तिरंगा मार्च निकाला। यह मार्च शिवसेना fहदुस्तान व्यापार सेना पंजाब प्रदेश इकाई द्वारा संगठन के पंजाब चेयरमैन रितेश राजा मनचंदा, पंजाब प्रमुख चन्द्रकान्त चड्ढा व जिला प्रधान गौतम सूद के नेतृत्व में निकाला गया। यह मार्च संगठन मुख्यालय स्थानीय फव्वारा चौक से शुरू होकर माल रोड, भारत नगर चौक, कचहरी चौक होता हुआ जिलाधीश कार्यालय जाकर संपन्न हुआ। तिरंगा मार्च में शिवसैनिकों ने भारत माता की जय, देश के शहीद अमर रहें के नारे लगाए। फिर मिनी सचिवालय परिसर पहुंचकर एसडीएम पूर्वी अमरजीत ¨सह बैंस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम मांगपत्र सौंपा गया। इस दौरान चन्द्रकान्त चड्ढा और रितेश राजा ने बताया कि शहीद जवानों के परिजनों को अलग-अलग प्रदेशों की सरकार की तरफ से दी जाने वाली मुआवजा राशि बहुत कम है। इसलिए उनकी मांग है कि शहीद जवानों के परिजनों को एक सामान मुआवजा देते हुए सभी परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।

तिरंगा मार्च में ये शिवसैनिक हुए शामिल

तिरंगा मार्च में शिवसेना  मजदूर सेना के पंजाब प्रधान न¨रदर भारद्वाज, जिला प्रधान सरवन वर्मा, व्यापार सेना के जिला उपाध्यक्ष कुणाल सूद, सचिव आकाश नागरथ, रोहित धवन, शुभम अरोड़ा, मनोज चौहान, रोबिन चुघ, वरुण खन्ना, रोहित कपूर, जौनी मेहरा, सिमरनजीत  शेरी, समाज सेवक गगन सूद, जेके डावर, राहुल कुमार, दीपक पासवान, विपुल आहूजा, लविश कुमार, जगमोहन वालिया, मीत कुमार, महेश माही ¨सगला, हनी धरना, इशांत आहूजा, दीपक कुमार, नरेश कुमार, अरुण क्वात्रा, पारस, राकेश कुमार के अलावा कई शिवसैनिक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी