पंजाब कांग्रेस में अभिनेता सोनू सूद की बहन के खिलाफ बगावत, विधायक हरजाेत के घर के बाहर समर्थकाें का हंगामा

Punjab Assembly Elections 2022ः फिल्म अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका के कांग्रेस में शामिल होने के बाद सिटी कांग्रेस में बगावत हाे गई है। रविवार काे कांग्रेस विधायक डा. हरजोत कमल के घर के बाहर मोगा विधानसभा क्षेत्र के गांव की पंचायत आयाेजित की गई

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 09 Jan 2022 04:19 PM (IST) Updated:Sun, 09 Jan 2022 09:36 PM (IST)
पंजाब कांग्रेस में अभिनेता सोनू सूद की बहन के खिलाफ बगावत, विधायक हरजाेत के घर के बाहर समर्थकाें का हंगामा
फिल्म अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका के कांग्रेस में शामिल होने के बाद सिटी कांग्रेस में बगावत। (जागरण)

जागरण संवाददाता, मोगा। Punjab Assembly Elections 2022ः  फिल्म अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका के कांग्रेस में शामिल होने के बाद सिटी कांग्रेस में बगावत हाे गई है। रविवार काे कांग्रेस विधायक डा. हरजोत कमल के घर के बाहर मोगा विधानसभा क्षेत्र के गांव की पंचायत आयाेजित की गई, जिसमें शहर के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। वह पार्टी नेतृत्व के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

डा. हरजोत कमल ने अपने आवास के बाहर एकत्रित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 5 साल तक न सिर्फ विकास की योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम किया बल्कि कांग्रेस को फिर से शहर में पुर्नजीवित किया। इसके बावजूद अगर टिकट किसी और को दी जाती है तो वह शांत नहीं बैठेंगे। हालांकि उन्होंने यह भरोसा भी दिया कि हाईकमान ने उनसे कहा है कि अभी किसी को टिकट नहीं दी गई है ना ही किसी को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें-पंजाब विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही डेरा सिरसा हुआ सक्रिय, भंडारे के बहाने शक्ति प्रदर्शन; बठिंडा में 5 किमी तक लगा जाम

जांच कमेटी के हेड पूर्व जस्टिस मेहताब सिंह गिल ने मालविका काे दी बधाई

गाैरतलब है कि पंजाब में हाेने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में गुटबाजी तेज हाे गई है। मालविका पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी में शामिल हाेना चाहती थी लेकिन बाद में वह शनिवार काे कांग्रेस में शामिल हाे गई। इससे पहले सुबह पंजाब सरकार की ओर से सुरक्षा में चूक के मामले में जांच कमेटी के हेड पूर्व जस्टिस मेहताब सिंह गिल मालविका को बधाई देने उनके निवास पर पहुंचे थे। करीबियाें का कहना है कि पुराने संबंधों के चलते ही मेहताब मालविका के घर पहुंचे थे। वह पहले कभी सोनू सूद के घर नहीं आए थे।

यह भी पढ़ें-पंजाब विधानसभा चुनावः अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका कांग्रेस में शामिल, प्रत्याशी बनने की जल्द हाेगी औपचारिक घोषणा

chat bot
आपका साथी