रेलवे स्टेशन लुधियाना, सुरक्षा का नहीं कोई ठिकाना

रेलवे स्टेशन पर आवागमन करने वाले करीब 70 हजार से ज्यादा यात्री सुरक्षित नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Dec 2019 02:45 AM (IST) Updated:Mon, 02 Dec 2019 02:45 AM (IST)
रेलवे स्टेशन लुधियाना, सुरक्षा का नहीं कोई ठिकाना
रेलवे स्टेशन लुधियाना, सुरक्षा का नहीं कोई ठिकाना

डीएल डॉन, लुधियाना

रेलवे स्टेशन पर आवागमन करने वाले करीब 70 हजार से ज्यादा यात्री सुरक्षित नहीं है। राष्ट्रीय खुफिया विभाग ने गत दिवस लुधियाना रेलवे स्टेशन की रिपोर्ट जब शीर्ष अधिकारियों को सौंपी तो इसका पर्दाफाश हो गया। रेल विभाग अब इस रिपोर्ट की समीक्षा कर रहा है और यहां की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए जीआरपी और आरपीएफ के शीर्ष अधिकारियों से मीटिग होगी। लुधियाना जीआरपी और आरपीएफ में नफरी की भारी कमी के कारण सुरक्षा प्रबंध ताख पर हैं। स्थानीय अधिकारी विभागीय कमी को खुलकर नहीं बताना चाहते। दबी जुबान से इतना जरूर कह रहे हैं कि एक एक मुलाजिम 12 से 14 घंटे तक ड्यूटी कर रहे हैं। पुलिस जवान फर्ज पर खरा उतर रहे हैं, लेकिन संसाधन की कमी से टीम में खामियां झलकने लगती है। वहीं पुलिस जवानों की कमी के कारण कई चोर दरवाजों पर चेकिग तक नहीं होती और यहां से ही संदिग्ध यात्री सामान लेकर आते जाते रहते हैं।

जीआरपी में महज 53 स्टाफ सदस्य

रेलवे स्टेशन पर यात्री की सुरक्षा का भार जीआरपी पर है। महानगर के रेलवे स्टेशन पर रोजाना 70 हजार के करीब यात्रियों का आवागमन है, लेकिन सिर्फ आठ पुलिस मुलाजिम इनकी सुरक्षा करने में जुटे हैं। अधिकारी बताते हैं कि हमारे पास सिर्फ 53 स्टाफ सदस्य हैं। जब उनसे पूछा कि यात्रियों की सुरक्षा सही हो रही है तो उनका कहना था कि जब संसाधन नहीं है तो जितना हो रहा है उतना किया जा रहा है। अगर आप गौर से देखेंगे तो रेलवे स्टेशन पर इन आठ पुलिस जवान परेशान नजर आएंगे। उनके पास यात्रियों की परेशानी सुनने तक की फुर्सत नहीं होती है।

रेल संपत्ति की रक्षा प्रमुख : आरपीएफ

आरपीएफ के पोस्ट कमांडर अनिल कुमार का कहना है कि उनके पास नफरी की कमी नहीं है। उनका स्टाफ रेल संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा में तत्पर है। स्टेशन पर यात्रियों के सामान की स्केनिग का काम आरपीएफ कर रही है। उनके जवान ट्रेनों पर पैनी नजर रखते हैं। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर छोटी मोटी शिकायतों को आरपीएफ दूर कर देती है।

होगा सुरक्षा तंत्र मजबूत : डीएसपी

जीआरपी के डीएसपी प्रदीप सिंह संधू ने बताया कि उन्हें ड्यूटी संभाले कुछ समय हुआ है। सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने को लेकर ठोस कार्रवाई पर वर्क कर रहे हैं। विभाग की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने को लेकर कार्रवाई जारी है।

जीआरपी में बढे़गी नफरी और होगा एप लांच : एडीजीपी

रेल यात्रियों की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए जीआरपी के एडीजीपी संजीव कालरा ने मोर्चा संभाल रखा है। कालरा ने सरकार को पत्र लिखकर नफरी बढ़ाने की सिफारिश की है। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने को लेकर जीआरपी एप भी लांच करने की योजना पर वर्क करने के लिए टीम बनाई। कालरा ने ट्रेन पेट्रोलिग ड्यूटी करने वाले पुलिस जवानों व अधिकारियों की मीटिग में निर्देश दिया कि ट्रेन में अगर कोई खामियां नजर आए तो एप पर उसे अपलोड कर उनके ध्यान में जरूर लाएं ताकि ऐसी खामियों पर अविलंब कार्रवाई हो सके।

chat bot
आपका साथी