Punjab Train Travel Alert: पंजाब में कोहरे के चलते 5 घंटे देरी से चल रही ट्रेनें, लुधियाना स्टेशन पर यात्री रहे परेशान

Punjab Travel Alert पंजाब में घने कोहरे के कारण रेल यातायात प्रभावित हाेना शुरू हाे गया है। ट्रेनों की रफ्तार थमने लगी है। शनिवार सुबह जितनी भी ट्रेनें लुधियाना पहुंची वह करीब 3 से 5 घंटे लेट चलीं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 02:26 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 04:39 PM (IST)
Punjab Train Travel Alert: पंजाब में कोहरे के चलते 5 घंटे देरी से चल रही ट्रेनें, लुधियाना स्टेशन पर यात्री रहे परेशान
पंजाब में घने कोहरे के कारण रेल यातायात प्रभावित हाे रहा है। ट्रेनों की रफ्तार थमने लगी है। (जागरण)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Travel Alert: पंजाब में घने कोहरे के कारण रेल यातायात प्रभावित हाे रहा है। ट्रेनों की रफ्तार थमने लगी है। शनिवार सुबह जितनी भी ट्रेनें लुधियाना पहुंची वह करीब 3 से 5 घंटे लेट चलीं। रेल अधिकारी बताते हैं कि घनी धुंध के कारण ट्रेनों के परिचालन में परेशानी आ रही है। ड्राइवर और गार्ड रेलगाड़ी को धीमी रफ्तार से चला रहे हैं ताकि यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। इधर लुधियाना रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के इंतजार में भारी संख्या में यात्री ठंड में ठिठुरते दिखे। यात्री विश्रामगृह और प्लेटफार्म पर बैठे रहे। यात्री अवधेश कुमार, विक्रमजीत सिंह, प्रमोद कुमार, बलदेव सिंह व वरुण कुमार आदि ने कहा कि ट्रेन लेट होने से उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उन लोगों का कई जरूरी काम नहीं हो पाएगा।

यह भी पढ़ें-जगराओं में सरकारी राशन डिपो में बांटी जा रही खराब गेहूं, डिपो होल्डर के खिलाफ उपभोक्ताओं का प्रदर्शन

लेट चलने वाली ट्रेनें

3 से 5 घंटा लेट चलने वाली ट्रेनों में मालवा एक्सप्रेस, सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, डीलक्स एक्सप्रेस, स्वराज एक्सप्रेस, दादर एक्सप्रेस आदि ट्रेनें लेट चलने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रेन लेट चलने के बारे में लुधियाना रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक अशोक सिंह सलारिया से बात करने पर उन्होंने कहा कि शहर में काेहरे में कम दिखाई पड़ता है जबकि आउट एरिया में घने कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन मुश्किल हो रहा है, जिससे ट्रेनें लेट आ रही है। आने वाले समय में यातायात सुचारू हाे सकता है। गाैरतलब है कि पंजाब के कई जिलाें में सुबह काेहरा छाए रहने के कारण रेल के साथ ही सड़क यातायात भी प्रभावित रहा। कई जिलाें में बारिश हाेने के बाद माैसम में ठंडक आ गई है। अगले दाे दिन में काेहरा कम हाे सकता है। 

यह भी पढ़ें-Punjab Weather Update: जालंधर और माेगा सहित कई शहराें में बारिश, माैसम विभाग ने किसानाें काे किया अलर्ट

chat bot
आपका साथी