Pre Valentines Day Celebration: लुधियाना के फ्रेंडज किट्टी ग्रुप की मेंबर्स ने खेला तंबोला

Pre Valentines Day Celebration लुधियाना के फ्रेंडज किट्टी ग्रुप ने वीरवार को मलहार रोड के एक रेस्तरां में प्री वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया। इस कार्यक्रम के दौरान ड्रेस कोड लाल रखा गया और सजावट भी लाल व सफेद गुब्बारों के साथ की।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 02:51 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 02:51 PM (IST)
Pre Valentines Day Celebration: लुधियाना के फ्रेंडज किट्टी ग्रुप की मेंबर्स ने खेला तंबोला
फ्रेंडज किट्टी ग्रुप ने वीरवार को मलहार रोड के एक रेस्तरां में प्री वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया।

लुधियाना, जेएनएन। Pre Valentines Day Celebration : फ्रेंडज किट्टी ग्रुप ने वीरवार को मलहार रोड के एक रेस्तरां में प्री वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया। प्री वेलेंटाइन डे सेलिब्रेशन के लिए ड्रेस कोड लाल रखा गया और कार्यक्रम के दौरान सजावट भी लाल व सफेद गुब्बारों के साथ की गई। यह प्री वेलेंटाइन डे सेलिब्रेशन किट्टी ग्रुप की मोनिका और सुखजिंदर पड्ढा की ओर से आयोजित किया गया है।

यह भी पढ़ें -   Petrol Diesel Price Hike: पेट्राेल-डीजल की बढ़ती कीमताें के विराेध में लुधियाना में कांग्रेस का प्रदर्शन, हाईवे पर लगा जाम

इस मौके पर मौजूद फ्रेंडज किट्टी ग्रुप के मेंबर्स ने पहले तंबोला खेला और इसके बाद फन गेम्स का लुत्फ भी उठाया। इस कार्यक्रम के दौरान गेम्स वेलेंटाइन थीम के अनुसार ही रखी गई। इस दौरान म्यूजिकल चेयर, पेपर गेम्स, बैलून फूलाना व फोड़ना भी गेम्स खेली गई, इस दौरान फ्रेंडज किट्टी ग्रुप के मेंबर्स ने खूब मजा लिया। गेम्स के बाद रैंप वाक राउंड का आयोजन भी किया गया। एक के बाद एक मेंबर बालीवुड के विभिन्न गीतों पर रैंप वाक करने उतरी।

यह भी पढ़ें -  Red Fort Violence: लाल किले में हिंसा के बाद घर आया था इकबाल, पत्नी को लेकर हो गया था गायब

ग्रुप की ओर से इस दौरान किसी तरह का कोई कंपीटिशन नहीं रखा, केवल मौज-मस्ती व सेलिब्रेशन के लिए वेलेंटाइन थीम पर यह पार्टी आयोजित की गई। आर्गेनाइजर मोनिका और सुखजिंदर ने कहा कि काफी समय के बाद फ्रेंडज किट्टी ग्रुप ने यह सेलिब्रेशन की है, इस दौरान मौजूद सभी मेंबर्स ने काफी मजा किया है। इस कार्यक्रम के दौरान मेंबर्स ने गपशप व स्नैक्स का लुत्फ भी उठाया।

यह भी पढ़ें -  Ludhiana GST Scam: ये हैं लुधियाना के नटवरलाल पिता-पुत्र, राजस्थान-दिल्ली में फर्जी फर्में बना की 200 करोड़ की बोगस बिलिंग

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी