Road Safety Month: लुधियाना के घुमार मंडी में पुलिस की राहगीरी, लाेगाें काे ट्रैफिक नियमाें से करवाया रूबरू

Road Safety Month एडीसीपी ट्रैफिक प्रज्ञा जैन ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया जा रहा है। राहगीरी कार्यक्रम को बुधवार सुबह आठ बजे से शुरू किया गया। इसके तहत उस रोड पर केवल पैदल लोगों के लिए आवाजाही रखी गई।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 10:58 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 10:58 AM (IST)
Road Safety Month: लुधियाना के घुमार मंडी में पुलिस की राहगीरी, लाेगाें काे ट्रैफिक नियमाें से करवाया रूबरू
32वें सड़क सुरक्षा माह के आयाेजित समाराेह में डांस करते युवा। (कुलदीप काला)

लुधियाना, जेएनएन। Road Safety Month: 32वें सड़क सुरक्षा माह काे लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से बुधवार काे घुमार मंडी इलाके में राहगीरी नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत घुमार मंडी को वाहन मुक्त करके वहां केवल पैदल आने जाने वाले लोगाें को निकलने दिया गया।इस दाैरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी माैजूद थे।

पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल डीसीपी ट्रैफिक प्रज्ञा जैन राहगीरी के दौरान साइकिल चलाकर लोगों को जागरूक करते हुए। (कुलदीप काला)

Road Safety Week: डा. सोई ने कैबिनेट मंत्री गडकरी को भेंट की गुरु नानक देव पर लिखी पुस्तक

एडीसीपी ट्रैफिक प्रज्ञा जैन ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया जा रहा है। राहगीरी कार्यक्रम को बुधवार सुबह आठ बजे से शुरू किया गया। इसके तहत उस रोड पर वाहनों की आवाजाही को रोक कर केवल पैदल लोगों के लिए आवाजाही रखी गई। इस दाैरान लाेगाें का उतसाह देखते ही बनता था।

यह भी पढ़ें-लुधियाना की गली-गली में गूंज रहे 'जय श्री राम' के घोष, मंदिर निर्माण के लिए 30 टोलियां कर रही धन एकत्रित

यातायात नियमों का पालन करने संबंधी किया जागरूक

सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में बैंड की धुन बजाकर लाेगाें काे जागरूक किया गया। (कुलदीप काला)

कार्यक्रम में योग सेशन, सभ्याचारक कार्यक्रम डीजे, फ्री साइकिल राइड तथा पुलिस बैंड की विभिन्न गतिविधियाें द्वारा लोगों को मनोरंजन के साथ साथ यातायात नियमों का पालन करने संबंधी जागरूक किया गया। ताकि सड़क दुर्घटनाओं में जाने वाली कीमती जानों को बचाया जा सके। ट्रैफिक पुलिस इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहर के सभी लाेगाें से अपील की थी। वहां आने और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ड्रेस कोड ट्रैक सूट रखा गया है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी