Parent Teacher Meeting: पंजाब के सरकारी स्कूलों में 3 सितंबर को होगी पीटीएम, डीईओ को हिदायतें जारी

पंजाब के भी सरकारी स्कूलों में आगामी तीन सितंबर को पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग होगी। स्कूल के विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ स्कूल पहुंचेंगे। स्टाफ पीटीएम के दिन अभिभावकों से छात्रों की हाजिरी पिछले महीने की कार्यगुजारी सेहत संभाल स्कूल में उपलब्ध अन्य सहूलियत इत्यादि मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

By DeepikaEdited By: Publish:Tue, 30 Aug 2022 11:19 AM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2022 11:19 AM (IST)
Parent Teacher Meeting: पंजाब के सरकारी स्कूलों में 3 सितंबर को होगी पीटीएम, डीईओ को हिदायतें जारी
पंजाब के सरकारी स्कूलों में 3 सितंबर को पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग होगी। (सांकेतिक)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। शिक्षा विभाग की तरफ से सभी सरकारी स्कूलों में आगामी तीन सितंबर को पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग(पीटीएम)कराने की बात कही गई है। विभाग ने इसके लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि पीटीएम सुचारू ढंग से कराने के लिए स्कूलों को हिदायतें जारी करें।

प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में होने वाली इस पीटीएम के समय केवल स्कूल स्टाफ ही मौजूद रहेगा। स्कूल प्रमुख की अध्यक्षता मेंं स्टाफ के सहयोग से होने वाली पीटीएम को प्रभावशाली तरीके से कराया जाए। स्कूल के विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ स्कूल पहुंचेंगे। स्टाफ पीटीएम के दिन अभिभावकों से छात्रों की हाजिरी, पिछले महीने की कार्यगुजारी, सेहत संभाल, स्कूल में उपलब्ध अन्य सहूलियत इत्यादि मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

पीटीएम से पहले स्कूलों को करानी होंगी यह गतिविधियां

पीटीएम आयोजन से पहले स्कूलों को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कराना होगा। इनमें स्कूल की तरफ से विद्यार्थियों के अभिभावकों, पंचायत सदस्यों, एसएमसी सदस्यों, इलाके या गांव के सज्जनों और अन्य लोगों को मीटिंग के लिए आमंत्रित करना शामिल होगा। सभी स्कूल प्रमुख स्टाफ के साथ मीटिंग करें और जरूरत पड़ने पर सीनियर विद्यार्थियों की ड्यूटी लगाई जा सकती है।

स्कूल अपने स्तर पर भी नजदीक मंदिर, सार्वजनिक स्थानों से घोषणा करवा अभिभावकों को पीटीएम के लिए प्रेरित करें। वहीं फेसबुक, ट्विटर, सोशल मीडिया इत्यादि प्लेटफार्म के माध्यम से या वाट्सएप ग्रुप के द्वारा अधिक से अधिक पोस्टर, आडियो, वीडियो मैसेज जागरूकता के लिए सांझे किए जा सकते हैं। इसके अलावा स्कूल तीन सितंबर से पहले तक रोजाना की प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को पीटीएम के आयोजन संबंधी बताएं।

पीटीएम के दिन स्कूल कराएं यह गतिविधियां

पीटीएम के दिन स्कूलों को विभिन्न गतिविधियां करानी होंगी। इनमें अभिभावकों का स्वागत करना शामिल होगा। स्कूल में उपलब्ध विभिन्न तरह के सप्लीमेंट्री मैटीरियल, लाइब्रेरी के किताबों की प्रदर्शनी लगाई जाए। अभिभावकों के लिए खेलें जिनमें स्पून रेस, लैमन रेस, म्यूजिकल चेयर, बैलून रेस कराई जा सकती है।

यह भी पढ़ेंः- Punjab Grain Lifting Scam: पूर्व मंत्री आशु की बढ़ेंगी मुश्किलें, ईडी ने मांगीं विजिलेंस से फाइलें; शुरू हो सकती है जांच

chat bot
आपका साथी