आज लाइव होकर 1971 की लड़ाई को पेंटिंग से दिखाएंगे नवचेतना आर्टिस्ट के कलाकर

नवचेतना बाल भलाई कमेटी बाल अधिकारों और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूक कर रही है। कमेटी के आर्टिस्ट विग की तरफ से 26 जनवरी को लाइव पेंटिंग तैयार की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 06:49 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 06:49 PM (IST)
आज लाइव होकर 1971 की लड़ाई को पेंटिंग से दिखाएंगे नवचेतना आर्टिस्ट के कलाकर
आज लाइव होकर 1971 की लड़ाई को पेंटिंग से दिखाएंगे नवचेतना आर्टिस्ट के कलाकर

जागरण संवाददाता, लुधियाना : नवचेतना बाल भलाई कमेटी बाल अधिकारों और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूक कर रही है। कमेटी के आर्टिस्ट विग की तरफ से 26 जनवरी को लाइव पेंटिंग तैयार की जा रही है। इस संबंधी मंगलवार मीटिंग सर्किट हाउस में प्रधान सुखधीर सेखों, जनरल सेक्रेटरी सुरिंदर सिंह, परमजीत सिंह पनेसर और कैप्टन वीके स्याल की अध्यक्षता में हुई।

कमेटी के सदस्यों ने बताया कि आर्टिस्ट विग के 12 कलाकार 12 जनवरी को फिरोजपुर रोड के एक माल के बारह लाइव पेंटिंग तैयार करने जा रहे हैं। यह पेंटिग किसी विषय पर नहीं होगी बल्कि इतिहास से संबंधित होगी। वर्ष 1971 की लड़ाई को इस बार 50 साल पूरे होने जा रहे हैं। इसकी गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन के लिए नवचेतना आर्टिस्ट विग लाइव पेंटिग तैयार करेगी।

नवचेतना आर्टिस्ट विग की प्रधान सोनिया कुमार ने कहा कि बच्चों व युवाओं को इतिहास के बारे पता ही नहीं होता, लाइव पेंटिग उस समय का माहौल दर्शाएगी। बैठक के दौरान सुरिंदर सिंह कंग, मुकेश सैनी, मनीशा मोदी, अनिल शर्मा, हरदेव कौर, दविंदर कौर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी