लुधियाना में प्रेम प्रसंग में मानसिक परेशान युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में इनकाे ठहराया जिम्मेदार

थाना डिवीजन 7 के अधीन आते ईडब्लूएस कालोनी निवासी युवक ने मानसिक परेशानी के चलते आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान शिवम (22 ) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार शिवम अपने पिता के साथ समागमाें में ढोल बजाने का काम करता था।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 03:40 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 03:40 PM (IST)
लुधियाना में प्रेम प्रसंग में मानसिक परेशान युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में इनकाे ठहराया जिम्मेदार
युवक ने मानसिक परेशानी के चलते आत्महत्या कर ली। (फाइल फाेटाे)

लुधियाना, जेएनएन। थाना डिवीजन 7 के अधीन आते ईडब्लूएस कालोनी निवासी युवक ने मानसिक परेशानी के चलते आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान शिवम (22 ) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार शिवम अपने पिता के साथ समागमाें में ढोल बजाने का काम करता था। शिवम की मां ने बताया कि शिवम का किसी लडक़ी के साथ प्रेम प्रसंग था मगर लड़की वाले इसके खिलाफ थे।

पिछले हफ्ते लड़की के माता-पिता ने शिवम के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके चलते उसे पुलिस ने अपनी हिरासत में रखा था। कल जब वह अपने घर वापस आया तो मानसिक तौर पर परेशान लग रहा था। आज सुबह वह कंजक पूजन के लिए अपनी बहन के घर के चली गई। करीब आठ बजे जब वह वापस घर आई तो उसने देखा की शिवम पंखे के सहारे रस्सी से लटक रहा था। उसने शोर मचाया और आस पास लोगों ने उसे नीचे उतारा, मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना डिवीजन 7 की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें शिवम ने अपनी मौत का जिम्मेदार लडक़ी पक्ष वालों ठहराया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। इस संबंध में थाना डिवीजन नंबर सात की पुलिस का कहना है कि मामले की पड़ताल जारी है जांच पूरा होने पर आगे की कार्रवाई होगी। 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी