अंडरपास से पानी निकालने के लिए मेयर लिखेंगे पत्र

जागरण संवाददाता, लुधियाना लोधी क्लब के पास बना रेलवे अंडरपास और नहर के साथ बने अंडरपास म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Jul 2018 09:55 PM (IST) Updated:Sat, 21 Jul 2018 09:55 PM (IST)
अंडरपास से पानी निकालने के लिए मेयर लिखेंगे पत्र
अंडरपास से पानी निकालने के लिए मेयर लिखेंगे पत्र

जागरण संवाददाता, लुधियाना

लोधी क्लब के पास बना रेलवे अंडरपास और नहर के साथ बने अंडरपास में पिछले एक सप्ताह से पानी जमा है। यहां पानी निकासी का रास्ता ही नहीं है। इस वजह से वहां से ट्रैफिक नहीं निकल पा रहा। शनिवार को निगम अफसरों व पार्षद ममता आशु ने शहर के अलग-अलग अंडरपासों का दौरा किया। निगम ने अग्र नगर अंडर पास का पानी निकलवा दिया, जबकि लोधी क्लब और नहर के साथ बने अंडर पास का पानी अभी भी जमा है। निगम अफसरों ने सुपर सक्शन मशीन से पानी निकालने की कोशिश तो की, लेकिन सफलता नहीं मिली। लोधी क्लब के साथ बना अंडर पास ग्लाडा व नहर के साथ बना अंडर पास पीडब्ल्यूडी के पास है। ऐसे में मेयर अब पानी निकासी की व्यवस्था करने के लिए ग्लाडा व पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखेंगे। मेयर बलकार सिंह संधू ने बताया कि निगम ने अंडर पास से पानी निकालने के लिए अपनी मशीनरी लगाई थी, लेकिन शहर में भी सीवर सफाई का काम चल रहा है, जिसकी वजह से अब दोनों एजेंसियों को पत्र लिखकर पानी निकासी के लिए कहा जाएगा। मेयर ने बताया कि अग्रनगर अंडर पास की रिपेयर का काम रविवार व सोमवार को करवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी