Rabies Free City: लुधियाना बनेगा देश का पहला रैबीज फ्री सिटी, हजाराें आवारा कुत्तों की होगी वैक्सीनेशन

Rabies Free City नगर निगम के सीनियर वेटरनरी अफसर डा हरबंस डल्ला ने बताया कि वैक्सीन सिविल वेटरनरी अस्पतालों में लगाई जाएगी। प्रोजेक्ट के तहत शहर के हजाराें आवारा कुत्तों व पालतू कुत्तों को एंटी रैबीज की वैक्सीन लगाई जाएगी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 18 Aug 2021 10:55 AM (IST) Updated:Wed, 18 Aug 2021 01:05 PM (IST)
Rabies Free City: लुधियाना बनेगा देश का पहला रैबीज फ्री सिटी, हजाराें आवारा कुत्तों की होगी वैक्सीनेशन
लुधियाना बनेगा देश का पहला रैबीज फ्री सिटी। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Rabies Free City: लुधियाना काे देश का पहला 'रैबीज फ्री सिटी' बनाने के प्रोजेक्ट पर नगर निगम काम कर रहा है। मेयर बलकार सिंह संधू व निगम कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल ने रैबीज फ्री सिटी के लिए फ्री एंटी रैबीज वैक्सीनेशन प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी। निगम जल्द ही फ्री वैक्सीनेशन के लिए किसी कंपनी के साथ अनुबंध करने की तैयारी में है। इस प्रोजेक्ट के तहत शहर के हजाराें आवारा कुत्तों व पालतू कुत्तों को एंटी रैबीज की वैक्सीन लगाई जाएगी। ताकि शहर में एंटी रैबीज वायरस खत्म हो जाए। इससे शहर के लाेगाें काे बड़ी राहत मिलने के आसार है।

यह भी पढ़ें-polythene Ban In Ludhiana: 50 माइक्रोन से कम वालों को नहीं मिलेगी छूट, फिर तेज होगी कार्रवाई

सिविल वेटरनरी अस्पतालों में लगाई जाएगी वैक्सीन

नगर निगम के सीनियर वेटरनरी अफसर डा हरबंस डल्ला ने बताया कि वैक्सीन सिविल वेटरनरी अस्पतालों में लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि हैबोवाल डेयरी कांप्लेक्स, बाड़ेवाल, पाली क्लीनिक गिल रोड़, ढंडारी कलां, जमालपुर, ताजपुर डेयरी कांप्लेक्स में वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि लुधियाना देश का पहला शहर होगा जिसे रैबीज फ्री शहर बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें-लुधियाना सिविल अस्पताल में आधी रात काे हंगामा, इलाज में कोताही बरतने पर डाक्टर के खिलाफ परिजनाें का प्रदर्शन

सिविल अस्पताल में रोजाना आते हैं 15 से 20 डॉग बाइट के केस

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत लुधियाना नगर निगम ने हैबोवाल डेयरी कांप्लेक्स में एनीमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का निर्माण किया है, जिसमें रोजाना 60 नसबंदी का टारगेट तय किया गया है। इस मुहिम को भी निगम वाार्ड वाइज शुरू करने जा रहा है, जिससे आवारा कुत्तों की जनसंख्या कंट्रोल होगी। वहीं अगर आवारा कुत्तों के काटने की घटनाओं की बात करें तो इस समय सिविल अस्पताल के रिकाॅर्ड के मुताबिक 15 से 20 मामले रोजाना के आते हैं।

यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान के हालात से टेंशन में लुधियाना के उद्यमी, होजरी व हैंड टूल्स के 70 करोड़ के कारोबार पर संकट

chat bot
आपका साथी