बोन ब्रेड की ट्रक ने ट्यूशन से लौट रहे दसवीं के तीन छात्रों को कुचला, दो की मौत, तोड़फोड़

जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर मोटरसाइकिल सवार दसवीं के तीन छात्रों को ट्रक ने कुचल दिया। इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक को घायल हालत में सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। हादसा इतना भयानक था कि दोनों युवकों के शव बुरी तरह से कट गए थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 09:15 AM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 09:15 AM (IST)
बोन ब्रेड की ट्रक ने ट्यूशन से लौट रहे दसवीं के तीन छात्रों को कुचला, दो की मौत, तोड़फोड़
बोन ब्रेड की ट्रक ने ट्यूशन से लौट रहे दसवीं के तीन छात्रों को कुचला, दो की मौत, तोड़फोड़

जागरण संवाददाता, लुधियाना : जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर मोटरसाइकिल सवार दसवीं के तीन छात्रों को ट्रक ने कुचल दिया। इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक को घायल हालत में सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। हादसा इतना भयानक था कि दोनों युवकों के शव बुरी तरह से कट गए थे। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मौके पर उग्र हुई भीड़ ने शवों को लेने आई एंबुलेंस के शीशे तोड़ दिए। इस दौरान पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा। तीनों ही छात्र कारोबारी के बेटे हैं। वीरवार को शहर के एसडीएस मॉडल स्कूल की दसवीं कक्षा के छात्र जगदीप कुमार, प्रशोतम कुमार व अंकित न्यू माधोपुरी से ट्यूशन से लौट रहे थे। बाइक सवार तीनों दोस्त बस्ती जोधेवाल चौक की तरफ जाने लगे। जैसे ही वे न्यू माधोपुरी की गली से नेशनल हाईवे की सर्विस लाइन पर चढ़ने लगे तो समराला चौक की तरफ से बस्ती जोधेवाल की तरफ जा रहे बोन ब्रेड के ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। बाइक चला रहे जगदीश की सड़क पर गिरने से मौत हो गई, जबकि बीच में बैठे प्रशोतम को ट्रक करीबन तीन फीट तक घसीटते ले गया और वह पिछले टायर के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। पीछे बैठा अंकित ट्रक के दोनों टायरों के बीच में गिर गया और उसके दोनों पैर पर टायर चढ़ गए। अंकित को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। इस दौरान वहां लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया और वह वाहनों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करने लगे। लोगों ने रोड पर बसें रोक कर उनमें तोड़-फोड़ करने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने हलके लाठी बल का इस्तेमाल किया और भीड़ को हटा दिया। भीड़ में से कुछ लोगों ने ट्रक और एक एंबुलेंस के शीशे तोड़ दिए। मृतक जगदीश के भाई अशोक कुमार के बयान पर थाना दरेसी प्रभारी इंस्पेक्टर राजवंत सिंह ने ट्रक ड्राइवर सुरेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी