शिक्षा बचाओ मंच ने की 'पढ़ो पंजाब' के बायकॉट की घोषणा

सरकारी स्कूल शिक्षा बचाओ मंच ने पंजाब सरकार की नई तबादला नीति व पढ़ो पंजाब का बायकॉट करने का एलान किया है।

By Edited By: Publish:Sat, 17 Mar 2018 10:06 PM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 10:40 AM (IST)
शिक्षा बचाओ मंच ने की 'पढ़ो पंजाब' के बायकॉट की घोषणा
शिक्षा बचाओ मंच ने की 'पढ़ो पंजाब' के बायकॉट की घोषणा
जासं, जगराओं सरकारी स्कूल शिक्षा बचाओ मंच ने पंजाब सरकार की नई तबादला नीति व पढ़ो पंजाब का बायकॉट करने का एलान किया है। मंच ने सरकार की नई तबादला नीति रेशनलाइजेशन की कॉपियां जिला स्तर पर जलाने की घोषणा की है। शनिवार को सरकारी स्कूल शिक्षा बचाओ मंच पंजाब के ब्लाक सिधवा बेट इकाई 2 की मीटिंग हुई। नेताओं ने बताया कि 1 अप्रैल को शिक्षामंत्री के घर का घेराव किया जाएगा। मंच सदस्यों ने कहा कि सरकार व शिक्षा विभाग की ओर से अध्यापकों व सरकारी शिक्षा को खत्म करने जैसे फैसलों के विरोध में पढ़ो पंजाब, ऑनलाइन डाटा की बीएलओ ड्यूटियों व विभाग के समूचे प्रोजेक्ट्स का बायकाट किया जाएगा। नेताओं ने कहा कि रेशनलाइजेश्न नीति में सुधार करने, 60 से कम बच्चों वाले स्कूल में से एचटी की पोस्ट उठाने के विरोध में कंप्यूटर अध्यापक, रमसा, एसएसए ,शिक्षा प्रोवाइडर, एसटीसी अध्यापकों को शिक्षा विभाग में रेगुलर करवाने व पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली पर पे-कमिशन की रिपोर्ट लागू करवाने व डीए की किश्तें लागू करवाने के लिए संघर्ष तेज किया जायेगा।
chat bot
आपका साथी