आर्ट ऑफ लिविंग ने विधवा महिलाओं को दी पेंशन

जासं, जगराओं: आर्ट ऑफ लिविंग की जगराओं इकाइ की ओर से जरूरतमंद 13 विधवा महिलाओं को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Nov 2017 09:38 PM (IST) Updated:Mon, 13 Nov 2017 09:38 PM (IST)
आर्ट ऑफ लिविंग ने विधवा महिलाओं को दी पेंशन
आर्ट ऑफ लिविंग ने विधवा महिलाओं को दी पेंशन

जासं, जगराओं: आर्ट ऑफ लिविंग की जगराओं इकाइ की ओर से जरूरतमंद 13 विधवा महिलाओं को मासिक पेंशन दी गई। लोक भलाई के लिए काम कर रही संस्था की महिला इकाइ की ओर से सत्संग भी करवाया गया। इस मौके पर समाज सेवक रविंदर सिंह वर्मा ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की ओर से शुरू किए गए लोक भलाई के कार्यो में हमें हिस्सा लेना चाहिये, ताकि बेसहारा जरूरतमंद भी सामान्य जीवन जी सकें। जगराओं इकाइ के इंचार्ज डॉ दिलप्रीत सिंह राजपाल ने बताया कि आने वाले समय में 13 की बजाए 113 जरूरतमंद महिलाओं को पेंशन देने का इरादा रखते हैं और उनका दृढ़ विश्वास है कि समाज के समाज सेवकों व दानी सज्जनों के सहयोग से यह कार्य पूरा होगा। इस मौके पर प्रो चंद्र प्रभा व रोजी राजपाल ने बताया कि संस्था का उद्देश्य तनाव रहित समाज को विकसित करना है। इस दौरान मनप्रीत सिंह, राकेश सिंगला, मीनाक्षी वर्मा, सीमा कक्कड़, मनीष कुमार, सुषमा रानी, जगदीश कुमार, पंकज मुकेश, विनोद धीर सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी