आइटीबीपी कैंपस भी हुआ लॉकडाउन, घर गए जवानों की बढ़ाई छुट्टियां

कोरोना से बचने के लिए देश भर में क‌र्फ्यू और लॉकडाउन किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 03:25 AM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2020 03:25 AM (IST)
आइटीबीपी कैंपस भी हुआ लॉकडाउन, घर गए जवानों की बढ़ाई छुट्टियां
आइटीबीपी कैंपस भी हुआ लॉकडाउन, घर गए जवानों की बढ़ाई छुट्टियां

अर्शदीप समर, लुधियाना

कोरोना से बचने के लिए देश भर में क‌र्फ्यू और लॉकडाउन किया जा रहा है। इस तर्ज पर भारत तिबतन बार्डर पुलिस बद्दोवाल (आइटीबीपी) कैंपस को भी पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है।

कोरोना से बचाव के लिए आइटीबीपी कैंपस से छुट्टी पर गए जवानों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं ताकि वह अपने घर में रह कर खुद का बचाव कर सके। इसके साथ बाहर से किसी भी व्यक्ति को कैंपस में दाखिल होने की इजाजत नहीं दी जा रही। वहीं, कैंपस के बाहर ही सैनिजाइजर वाला पंखा लगाया गया है। जब कोई जवान किसी खास काम के कारण कैंपस से बाहर जाता है तो वापस आने पर उसे खुद को पूरी तरह सैनिटाइज करना पड़ेगा। जो कपड़े पहनकर वह बाहर जाएगा, अंदर दाखिल होने से पहले उसे गेट के नजदीक बने एक कमरे में कपड़े बदलने पड़ेंगे ताकि किसी भी प्रकार से कोई चूक न हो। वहीं आइटीबीपी जवानों ने मिलकर 15 हजार रुपये प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में भी भेजे। कैंपस में जवान तैयार कर रहे मास्क

आइटीबीपी के जवान कोरोना से बचाव के लिए कैंपस में कपड़े से मास्क तैयार कर रहे हैं ताकि कोई भी जवान अगर किसी काम से कैंपस से बाहर जाता है तो वह मास्क लगाकर बाहर जाए। इसके साथ ही हर एक जवान को बाहर जाने से पहले सैनिटाइजर दिया जाता है ताकि बाहर जाकर वह थोड़ी-थोड़ी देर बाद अपने हाथ धो सके। इससे वह खुद को कोरोना से बचा सकेंगे। आइटीबीपी कैंपस को किया सैनिटाइ•ा

आइटीबीपी कैंपस में तीन सौ से अधिक जवान तैनात रहते हैं। इसके साथ अधिकतर जवानों के परिवार भी कैंपस में बने फ्लैटों में रहते है। पूरे कैंपस में सैनिटाइजेशन की गई है। इसके साथ ही जवानों के फ्लैटों में भी पूरी तरह से सफाई की गई। कई जगह पर हाथ धोने के लिए सिंक लगाए गए हैं ताकि कुछ समय बाद जवान अपने हाथ धो सकें। इसके लिए सभी जवानों को निर्देश भी जारी किए गए हैं। कोरोना से बचने के लिए कैंपस किया लॉकडाउन

फोटो-46

आइटीबीपी कैंपस के कमांडेंट सुदेश कुमार ने बताया कि कोरोना का कहर पूरी दुनिया में फैला हुआ है। उन्होंने कहा कि देशवासियों को इस गंभीर बीमारी से बचाने के लिए प्रधानमंत्री की तरफ से पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। इसी तर्ज पर आइटीबीपी बद्दोवाल कैंपस को भी लॉकडाउन कर दिया गया है। जो जवान छुट्टी पर गए हुए थे, उनकी छुट्टी बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही कोरोना से बचने के लिए कैंपस के गेट पर सैनिटाइजर पंखे लगाए गए हैं और कैंपस को भी सैनिटाइ•ा किया गया है।

chat bot
आपका साथी