हिदुस्तान टायर का सातवां प्लांट आरंभ, बीस हजार अधिक टायर बनेंगे

देश के अग्रणी टायर निर्माता ब्रांड हिदुस्तान टायर लिमिटेड की ओर से अब बीस हजार अतिरिक्त टायरों का निर्माण किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jul 2020 05:25 AM (IST) Updated:Fri, 24 Jul 2020 05:25 AM (IST)
हिदुस्तान टायर का सातवां प्लांट आरंभ, बीस हजार अधिक टायर बनेंगे
हिदुस्तान टायर का सातवां प्लांट आरंभ, बीस हजार अधिक टायर बनेंगे

जासं, लुधियाना : देश के अग्रणी टायर निर्माता ब्रांड हिदुस्तान टायर लिमिटेड की ओर से अब बीस हजार अतिरिक्त टायरों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए कंपनी की ओर से इंडस्ट्रीयल एरिया में सातवां नया प्लांट शुरू किया गया है। प्लांट में आधुनिक मशीनरी लगाई गई है, जो तीस प्रतिशत लेबर के काम को कम कर देगी। इस प्लांट में एक्सपोर्ट मार्केट के लिए टायरों का निर्माण किया जाएगा। इसकी देखरेख कंपनी की चौथी जनरेशन के सचिन मैनी, भरत मैनी और पार्थ मैनी करेंगे। इस समय कंपनी की ओर से प्रतिदिन 60 हजार टायरों का निर्माण किया जा रहा है। अब इस प्लांट के आरंभ होने से क्षमता 80 हजार टायर की हो जाएगी।

ज्ञात हो कि कंपनी के संस्थापक सोमनाथ मैनी की ओर से 1932 में हिदुस्तान टायर नींव रखी गई थी। कोविड के चलते नए प्लांट का आगाज सादे समारोह में पारिवारिक सदस्यों और स्टाफ की ओर से पूजा अर्चना से किया गया। कंपनी के डायरेक्टर मनीष मैनी के मुताबिक कंपनी आइएसओ 9001-2015 सर्टीफाइड है। इस समय कंपनी साइकिल, मोटर साइकिल, स्कूटर और कार सहित एग्रीकल्चर टायर ट्यूब का निर्माण कर रही है। कंपनी के पार्थ मैनी के मुताबिक इंटरनेशनल मार्केट में तेजी से भारतीय उत्पादों की मांग बढ़ रही है। कंपनी का लक्ष्य घरेलू बाजार के साथ-साथ इंटरनेशनल मार्केट में तेजी से विस्तार करना है। कोरोना संकट के चलते चुनौतियां तो हैं, लेकिन नियमों का पालन करते हुए कंपनी तेजी से अग्रसर हो रही है और कई देशों से अच्छे आर्डर प्राप्त होने के चलते कंपनी को विस्तार करना पड़ा है। उन्होंने बताया कि कंपनी का आने वाले कुछ महीनों में 25 प्रतिशत ग्रोथ का लक्ष्य है। इस दौरान कंपनी के डेवलपमेंट मैनेजर एवाई पराशर ने कहा कि प्लांट पूरी तरह से वर्किंग को तैयार है और प्रोडक्शन शीघ्र आरंभ हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी