Ludhiana Coronavirus Update : लुधियाना में 11 कोरोना संक्रमितों की मौत, 451 लोग पाजिटिव आए

लुधियाना में काेरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं 451 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। जिले के रहने वाले 36373 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 06:08 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 06:08 PM (IST)
Ludhiana Coronavirus Update : लुधियाना में 11 कोरोना संक्रमितों की मौत, 451 लोग पाजिटिव आए
लुधियाना में बुधवार को 451 लोग पाजिटिव आए।

लुधियाना, जेएनएन। लुधियाना में काेरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। अप्रैल में अब रोज चार सौ से पांच सौ के बीच कोरोना के मामले आ रहे हैं और दस से अधिक मौतें हो रही है। सोमवार को शहर के अलग अलग अस्पतालों में 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। जिसमें से आठ लुधियाना के थे, जबकि तीन दूसरे जिलों के रहने वाले थे। वहीं 451 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।

यह भी पढ़ें- लुधियाना में बड़ा हादसा, फैक्ट्री का लेंटर गिरने से 40 मजदूर दबे, 36 काे बाहर निकाला; एक की माैत

जिले में कोरोना से दम तोड़ने वालों में रेलवे कालोनी 43 वर्षीय पुरूष, जगराओं निवासी 85 वर्षीय पुरूष, मोती नगर निवासी 85 वर्षीय पुरूष, रायकोट निवासी 70 वर्षीय महिला, सराभा नगर निवासी 63 वर्षीय महिला, समराला निवासी 62 वर्षीय पुरूष, 54 वर्षीय पुरूष व 65 वर्षीय पुरूष शामिल थे। अब तक जिले में रहने वाले 1177 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जबकि जिले के रहने वाले 36373 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं रविवार को भी सात टीचर, तीन विद्यार्थियों, पांच हेल्थ केयर वर्करों समेत कुल 504 मरीज कोरोना पाजिटिव पाए गए थे। इनमें से 446 मरीज लुधियाना और अन्य 58 मरीज अन्य जिलों के रहे। इसके अलावा नौ लोगों ने दम तोड़ दिया, जिनमें से सात लुधियाना के रहे।

यह भी पढ़ें- यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी को ले जाने वाली एंबुलेंस पंजाब में हाईवे किनारे मिली, जांच तेज

इन स्कूलों के विद्यार्थी पाजिटिव मिले

रविवार को पाजिटिव पाए गए सात शिक्षकों में दो टीचर जीएनई कालेज, एक टीचर मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल दुगरी, एक पीएयू, एक अमृत इंडो कनाडियन, एक टीचर बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल शास्त्री नगर, एक टीचर आर्य कालेज का शामिल रहा। इसके अलावा पाजिटिव पाए गए तीनो छात्र जीएनई कालेज के थे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी