Ludhiana Coronavirus Update: सात मरीजों ने दम तोड़ा, 247 नए मरीजों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा छह हजार पार

Ludhiana Coronavirus Update ताजा मामलों के साथ जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 6176 हो गई है। मौतों का आंकड़ा 216 पहुंच गया है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 07:53 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 07:27 PM (IST)
Ludhiana Coronavirus Update: सात मरीजों ने दम तोड़ा, 247 नए मरीजों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा छह हजार पार
Ludhiana Coronavirus Update: सात मरीजों ने दम तोड़ा, 247 नए मरीजों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा छह हजार पार

लुधियाना, जेएनएन।  Ludhiana Coronavirus Update: जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को भी सात कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया। वहीं, सेहत विभाग की जांच में 247 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 228 लोग जिले से संबंधित हैं और बाकी 19 दूसरे जिलों के रहने वाले हैं। ताजा मामलों के साथ जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 6176 हो गई है। दूसरे जिलों के रहने वाले 683 लोग पॉजिटिव आए हैं।

दूसरी तरफ, विभिन्न अस्पतालों में भर्ती सात कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया। इनमें नूरवाला रोड निवासी 64 वर्षीय पुरुष, हासी कलां निवासी 70 वर्षीय महिला, सरराली राहे निवासी 60 वर्षीय पुरुष, शिमलापुरी निवासी 33 वर्षीय पुरुष, लक्ष्मण नगर निवासी 60 वर्षीय महिला, गांच रीह खन्ना निवासी 35 वर्षीय पुरुष व हैबोवाल निवासी 27 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। जिले में अब कोरोना से दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या 216 हो गई है।

इससे पहले, वीरवार को भी जिले में कुल 222 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 6146 तक पहुंच गई। वहीं एक्टिव केसों की संख्या 1906 हो गई जो प्रदेश में सबसे अधिक है और यह पहले नंबर पर आ गया है। जिले मे अब तक कुल 209 कोरोना संक्रमित मरीज दम तोड़ चुके हैं। लुधियाना में दूसरे जिलों की तुलना में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा। हालांकि मृत्यु दर में दूसरे नंबर पर है।

डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर पंजाब के यह आंकड़े दर्शाते हैं कि जिले में लगातार बढ़ रहे कोरेाना संक्रमण की वजह से हालात बेहद खराब हो रहे हैं। संक्रमण बढऩे के पीछे लोगों की लापरवाही बताई जा रही है। बाजारों में लोग बेपरवाह होकर घूम रहे है। फिजिकल डिस्टेंस का पालन न करना और मास्क न लगाने से संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। लोग घर से बाहर जाने जाने पर अपनी सुरक्षा का पूरी तरह से ध्यान नहीं रख रहे हैं।

इन इलाकों के मरीजों ने तोड़ा दम

सेहत विभाग के अनुसार वीरवार को 13 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा। इनमें न्यू गगन नगर ग्यासपुरा निवासी 51 वर्षीय मरीज व न्यू उपकार नगर निवासी 80 वर्षीय महिला ने दीपक अस्पताल में दम तोड़ा। बसंत सिटी निवासी कोरोना संक्रमित 72 वर्षीय पुरुष व फील्डगंज निवासी 57 वर्षीय महिला व 54 वर्षीय पुरुष ने मोहनदेई ओसवाल अस्पताल में दम तोड़ा।

फतेहगढ़ मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय पुरुष और दशमेश नगर निवासी 26 वर्षीय युवक की जीटीबी अस्पताल में मौत हुई। वहीं विकास नगर निवासी 65 वर्षीय पुरुष ने डीएमसी अस्पताल, बाड़ेवाल निवासी 67 वर्षीय महिला ने ओरिसन अस्पताल, मुंडिया कलां निवासी 54 वर्षीय पुरुष व गांव चीमा पायल निवासी 68 वर्षीय पुरुष, नूरवाला रोड निवासी 34 वर्षीय महिला ने पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में दम तोड़ा। वहीं लुधियाना के ही 71 वर्षीय पुरुष ने एसपीएस अस्पताल में दम तोड़ा।

chat bot
आपका साथी