लुधियाना केयर्स व रायन इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी लगाएंगे पवित्र जंगल Ludhiana News

खास बात यह है कि इस जंगल को लगाने में जो भी फंड खर्च हो रहा है उसे रायन इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी खर्च कर रहे हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 03 Sep 2019 04:47 PM (IST) Updated:Tue, 03 Sep 2019 04:47 PM (IST)
लुधियाना केयर्स व रायन इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी लगाएंगे पवित्र जंगल Ludhiana News
लुधियाना केयर्स व रायन इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी लगाएंगे पवित्र जंगल Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। शहर का जैसे-जैसे विकास हुआ, वैसे-वैसे हरियाली कम होती गई। विकास के नाम पर हजारों पेड़ों को काट दिया गया लेकिन बदले में पेड़ नहीं लगाए गए। नतीजतन हरे-भरे पेड़ कम रहे गए हैं शहर कंकरीट के जंगल में तब्दील होता गया। अब सामाजिक संस्थाओं ने फिर से शहर में पौधे लगाने की मुहिम छेड़ी है। इसके लिए कई धार्मिक व शैक्षणिक संस्थाओं को भी जोड़ा जा रहा है। लुधियाना केयर्स लेडीज सोसायटी अब रायन इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों को साथ जोड़कर अर्बन एस्टेट फेज 2, चंडीगढ़ रोड पर गुरु नानक पवित्र जंगल स्थापित करेगी।

खास बात यह है कि इस जंगल को लगाने में जो भी फंड खर्च हो रहा है उसे रायन इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी खर्च कर रहे हैं। यही नहीं, विद्यार्थी जंगल लगाने के साथ उसकी देखरेख भी करेंगे। इसके लिए वह अपनी प्रतिबद्धता पहले ही जाहिर कर चुके हैं। गुरुनानक पवित्र जंगल लगाने के लिए तकनीकी सहायता इको सिख संस्था की तरफ से दी जा रही है।

लुधियाना केयर्स लेडीज सोसायटी की तरफ से पहले उद्यमियों के साथ मिलकर फोकल प्वाइंट फेज पांच में गुरुनानक पवित्र जंगल लगाया जा चुका है। हालांकि कुछ उद्यमियों की अनदेखी के कारण उस जंगल के 60 फीसद पौधे खराब हो गए थे। इस जंगल में भी संस्था दोबारा पौधे लगाएगी।

इससे पहले बुधवार को लुधियाना केयर्स व रायन इंटरनेशनल स्कूल जमालपुर के विद्यार्थी इको सिख संस्था के मार्गदर्शन में अर्बन एस्टेट फेज दो में जंगल लगा रहे हैं। यहां पर भी करीब 100 गज की जगह पर 550 पौधे लगाए जाएंगे। स्कूल के विद्यार्थियों ने पौधे लगाने से पहले की सभी तैयारियां इको सिख संस्था की देखरेख में पूरी कर दी हैं। अब बुधवार को सुबह अर्बन एस्टेट में जंगल लगा दिया जाएगा। जंगल लगाने के लिए रायन इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी, प्रिंसिपल, टीचर्स व मैनेजमेंट सहयोग कर रही है।
 

लुधियाना केयर्स ने दिलाई जगह की मंजूरी, पैसे लगाएगा स्कूल

अर्बन एस्टेट में जहां पर जंगल लाया जाना है, वह जगह नगर निगम की है। लुधियान केयर्स की फाउंडर मेंबर हरप्रीत सोइन ने बताया कि नगर निगम से माइक्रो जंगल लगाने की परमिशन ले ली गई है। चार सितंबर को सुबह सात बजे से जंगल लगाने का काम शुरू कर दिया गया। स्कूल की प्रिंसिपल गुरपाल कौर ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थियों ने कार्यस्थल पर पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने बताया कि इसके लिए फंड भी बच्चे, टीचर्स व मैनेजमेंट की तरफ से दिया जा रहा है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी