Live Ludhiana Coronavirus Update: जिले में एक साथ 46 नए केस आए सामने

Live Ludhiana Coronavirus Update जिले में रविवार को 46 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसमें से तीन दूसरे जिलों से संबंधित हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 08:47 AM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 06:55 PM (IST)
Live Ludhiana Coronavirus Update: जिले में एक साथ 46 नए केस आए सामने
Live Ludhiana Coronavirus Update: जिले में एक साथ 46 नए केस आए सामने

लुधियाना, जेएनएन।  जिले में रविवार को 46 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसमें से तीन दूसरे जिलों से संबंधित हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि जमालपुर से सात, ईशर सिंह नगर से एक, गांव जांगपुर से एक, न्यू जनता नगर से दो, खन्ना से चार, इस्लामगंज से चार, मुंडिया कलां से एक, माल रोड से चार, हरगोबिंद नगर से एक केस मिले हैं। इसके आलावा आजाद नगर, प्रीत कालोनी, बाड़ेवाल, भामियां कलां, गुरप्रीत नगर से भी एक-एक मरीज पॉजिटिव मिले हैं। महिला जेल से भी एक पॉजिटिव केस मिला है।

इसके अलावा सात कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट डीएमसीएच से मिली है, जिसमें से दो समराला, एक हैबोवाल कलां, दो ढंडारी कलां, एक मॉडल टाउन व एक गुरदेव नगर से संबंधित हैं। वहीं, दो पाॅजिटिव मरीजों की रिपोर्ट सीएमसीएच से मिली है। जिसमेें से एक भाई हरविंदर सिंह नगर व एक खुड्ड मोहल्ला से है। एक मरीज की रिपोर्ट एसपीएस अस्पताल से प्राप्त हुई है, जो कि सलेम टाबरी का रहने वाला है। इसके अलावा मोहनदेई में भी जमालपुर निवासी पॉजिटिव आया है।

इससे पहले, शनिवार को लगातार 23वें दिन 26 लोग पॉजिटिव आए। इनमें से 20 लुधियाना जबकि छह अन्य जिलों के रहने वाले हैं। वहीं अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती दूसरे जिलों के कोरोना संक्रमित पांच लोगों ने भी दम तोड़ा। सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने पुष्टि की। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 748 पहुंच गई। शनिवार को 200 लोगों को क्वारंटाइन किया गया जबकि 1013 सैंपल जांच के लिए भेजे गए।

डिस्टिक्ट एपिडिमोलॉजिस्ट डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि सेहत विभाग माइक्रो कंटेनमेंट जोन को सील करके घर-घर सर्वे करेगा। इस दौरान संदिग्ध मरीजों की सैंपलिंग की जाएगी। लोगों को शारीरिक दूरी बनाए रखने और मास्क पहनने को लेकर जागरूक किया जाएगा।

40 मरीज हुए स्वस्थ

शनिवार को राहत की खबर यह रही कि 40 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट गए। इसमें से 29 मेरिटोरियस कोविड केयर सेंटर में भर्ती थे, जबकि पांच सिविल अस्पताल से थे। दो खन्ना, एक सीएमसी अस्पताल, एक मोहनदेई ओसवाल अस्पताल व दो फोर्टिस अस्पताल से थे। जिले में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 523 हो गई है।

यह भी पढ़ें: राखीगढ़ी से चौंकाने वाला सच उजागर, अफगानिस्तान सहित सभी भारतंवासियों का डीएनए समान


यह भी पढ़ें: अब कोरोना की चिंता करो ना, खास सेफ्टी गॉगल्स बचाएंगे कोविड-19 संक्रमण से

यह भी पढ़ें: नवजोत सिद्धू की अमरिंदर सरकार में हो सकती है वापसी, बनाए जा सकते हैं डिप्‍टी सीएम

यह भी पढ़ें: घर में पांच शवों के साथ रात भर सोए रहे चार बच्‍चे, सुबह बच्‍ची ने खोला चाचा का गुनाह

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी