JEE Advanced: 2021 के खास छात्रों को मिलेगा परीक्षा में बैठने का मौका, 23 अगस्त को रिलीज होंगे एडमिड कार्ड

JEE Advanced 2022 जेईई एडवांस परीक्षा दो चरणों में होगी। पहला चरण सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा चरण दोपहर 230 बजे से शाम 530 बजे तक होगा। विद्यार्थियों के लिए दोनों चरणों की परीक्षा में बैठना अनिवार्य होगा।

By DeepikaEdited By: Publish:Thu, 18 Aug 2022 08:40 AM (IST) Updated:Thu, 18 Aug 2022 08:40 AM (IST)
JEE Advanced: 2021 के खास छात्रों को मिलेगा परीक्षा में बैठने का मौका, 23 अगस्त को रिलीज होंगे एडमिड कार्ड
JEE Advanced 2022: 28 अगस्त को होगी जेईई एडवांस की परीक्षा। (सांकेतिक)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। JEE Advanced 2022: आइआइटी बांबे की तरफ से संयुक्त प्रवेश परीक्षा(जेईई) एडवांस को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है। परीक्षा 28 अगस्त को होने जा रही है। ऐसे में छात्रों को अब पूरा फोकस परीक्षा की तैयारी पर करने की जरूरत है। इस बीच जेईई एडवांस के लिए साल 2021 के खास छात्रों को परीक्षा में बैठने का मौका दिया जा रहा है।

दरअसल जिन विद्यार्थियों ने साल 2021 में जेईई एडवांस परीक्षा के लिए आवेदन किया था पर किसी कारण वश वह एग्जाम नहीं दे पाए, उन्हें इस साल मौका दिया जा रहा है। बता दें कि, परीक्षा में वहीं छात्र बैठ सकेंगे जो जेईई एडवांस 2021 दोनों राउंड की परीक्षाओं में उपस्थित नहीं हो सके थे।

दो चरणों में हो रही परीक्षा

जेईई एडवांस परीक्षा दो चरणों में होगी। पहला चरण सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा चरण दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा। विद्यार्थियों के लिए दोनों चरणों की परीक्षा में बैठना अनिवार्य होगा। इस परीक्षा में जेईई मेन क्लीयर करने वाले देशभर से ढ़ाई लाख विद्यार्थी परीक्षा में बैठ सकेंगे।

एडमिट कार्ड के बाद जारी होंगे सेंटर्स

जेईई एडवांसड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 23 अगस्त से रिलीज होंगे। इसके बाद विद्यार्थियों को सिटी इंटीमेशन के बारे बताया जाएगा। उसके बाद शहर में बनाए गए सेंटर्स की जानकारी दी जाएगी। परीक्षा को लेकर इस बार क्या गाइडलाइन जारी होगी, इसकी सूचना एडमिट कार्ड जारी होने के बाद तय की जाएगी।

आमतौर पर प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षा केंद्र पर जैमर की व्यवस्था होती है और किसी तरह के इलेक्ट्रानिक गैजेट्स की पाबंदी रहती है। जेईई एडवांस के दोनों चरणों में विद्यार्थियों को कितने बजे सेंटर में रिपोर्ट करना जरूरी होगा, इसके बारे में एडमिट कार्ड रिलीज होने के बाद ही बताया जा सकेगा।

यह भी पढ़ेंः- लुधियाना में पीपीसीबी ने बुड्ढा दरिया से लिए चार सैंपल, चीफ इंजीनियर गुलशन बोले- रिपोर्ट आने के बाद होगी सख्त कार्रवाई

chat bot
आपका साथी