बड़े काम की है यह रोबोटिक मशीन, सात लोगों का अकेले करेगी काम

फेयरडील कंपनी ने पैनासोनिक की रोबोटिक मशीन प्रस्तुत की है। यह मशीन एक साथ सात लोगों का काम अकेली ही कर सकती है।

By Sat PaulEdited By: Publish:Mon, 25 Feb 2019 03:23 PM (IST) Updated:Mon, 25 Feb 2019 05:32 PM (IST)
बड़े काम की है यह रोबोटिक मशीन, सात लोगों का अकेले करेगी काम
बड़े काम की है यह रोबोटिक मशीन, सात लोगों का अकेले करेगी काम

लुधियाना, [मुनीश शर्मा]। मैनपावर शॉर्टेज और स्किल लोगों की कमी को देखते हुए अब कंपनियों का फोकस रोबोटिक प्रोडक्शन प्रॉसेस पर है। इसके माध्यम से एक्यूरेसी और ज्यादा प्रोडक्शन पर फोकस किया जा रहा है इसकी मुख्य वजह पंजाब में लगातार लेबर शॉर्टेज की समस्या बढऩा है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए फेयरडील कंपनी ने पैनासोनिक की रोबोटिक मशीन प्रस्तुत की है। यह मशीन एक साथ सात लोगों का काम अकेले ही कर सकती है। चंडीगढ़ रोड स्थित ग्लाडा ग्राउंड में मेट ऑटो प्रदर्शनी में इस रोबोटिक मशीन की झलक देखने को मिली। कंपनी का दावा है कि यह विश्व की सबसे तेज वेल्डिंग रोबोट मशीन सुपर एक्टिव टावर है। इस मशीन को लगाने से वेल्डिंग के ज्वाइंट भी एक्यूरेसी प्रदान करते हैं। यह इस्तेमाल करने में भी बहुत की आसान है। इससे पांच मशीन मैन और दो हेल्पर का काम लिया जा सकता है। इन बीस मशीनों को एक साथ एक आदमी चला सकता है। इसमें ऑटोमेशन से डेढ़ लाख प्रोग्राम सेट किए जा सकते हैं।

उद्योगों में मैन पावर की कमी दूर करेगी रोबोटिक तकनीक 

पंजाब के उद्योगों को स्किल्ड मैन पावर के लिए दो चार होना पड़ रहा है। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से भी अपने आइटीआइ के पैटर्न में बदलाव की तैयारी की गई है, लेकिन इंडस्ट्री को हो रहे नुकसान को भांपकर मशीन निर्माताओं ने रोबोटिक तकनीक का इस्तेमाल करना आरंभ किया है, जिनसे इंडस्ट्री की रिजेक्शन को कम किया जा सके और उत्पादों की गुणवत्ता को बेहतर कर इंटरनेशनल मार्केट में व्यापार को बढ़ाया जा सके। इसका लाभ लेकर इंडस्ट्री कास्टिंग को कंट्रोल करने के साथ मास प्रोडक्शन प्रॉसेस की ओर अग्रसर हो रही है।

मेटीरियल हैंड‍लिंग के लिए विशेष मशीनरी

प्रदर्शनी में मटीरियल हैंडलिंग के दौरान लगने वाले समय को बचाने के लिए भी विशेष रोबोटिक मशीनरी प्रस्तुत की गई। विश्व की सबसे बड़ी कंपनी फैनक की ओर से हैंडलिंग रोबोट कनवेयर सिस्टम के साथ प्रस्तुत किए गए। इसके माध्यम से ऑटो मेशन से मशीन से तैयार प्रोडक्ट अगले प्रॉसेस के लिए रोबोटिक से हैडल हो जाएगा। इससे न तो लेबर लगानी पड़ेगी और न ही इसके लिए समय की बर्बादी होगी। यह रोबोट आधा किलो से दो टन तक के सामान की हैंडलिंग कर सकता है। कंपनी हर साल पांच हजार रोबोट बिक्री कर रही है। जो इंडस्ट्री में तेजी से डिमांड क्रिएट कर रहा है। यूनीवर्सल रोबोट के वरुण पुनजानी के मुताबिक कंपनी की ओर से रोबोटिक कांसेप्ट के लिए कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट मुहैया करवाए जा रहे हैं। इसमें विभिन्न प्रॉसेस को लेकर डिमांड तेजी से बढ़ रही है।

इंडस्ट्री के लिए यह एक नया दौर 

यूसीपीएमए के प्रधान इंद्रजीत सिंह नवयुग का कहना है कि रोबोटिक कांसेप्ट इंडस्ट्री के लिए नया दौर लेकर आ रहा है। इसके बेहतरीन लाभ लेकर इंडस्ट्री आगे बढ़ सकती है। अभी इसकी कास्टिंग थोड़ी अधिक है, लेकिन इंडस्ट्री इसे एडाप्ट कर अच्छे नतीजे ला सकती है।

काम के साथ एक्यूरेसी बढ़ेगी

उद्योपति मनजीत खालसा का कहना है कि रोबोटिक काम को आसान करने के साथ-साथ एक्यूरेसी को बढ़ाएगा। जो इंडस्ट्री की ग्रोथ में अहम होगा। एक्सपोर्ट के लिए बेहतर प्रोडक्शन प्रॉसेस को लाना जरूरी है। ग्लोबल मार्केट कांसेप्ट में अग्रसर होने में यह अहम कदम है। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

chat bot
आपका साथी