मशीन टूल इंडस्ट्री के लिए स्किल डवलपमेंट सेंटर खोलने की मांग, डीसी को साैंपा ज्ञापन

उद्यमियों ने डीसी को इंडस्ट्री की समस्याओं से अवगत कराया और अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 11:41 AM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 11:41 AM (IST)
मशीन टूल इंडस्ट्री के लिए स्किल डवलपमेंट सेंटर खोलने की मांग, डीसी को साैंपा ज्ञापन
मशीन टूल इंडस्ट्री के लिए स्किल डवलपमेंट सेंटर खोलने की मांग, डीसी को साैंपा ज्ञापन

लुधियाना, जेएनएन। एसोसिएशन ऑफ लुधियाना मशीन टूल इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान जगतार सिहं की अध्यक्षता में वीरवार को मिनी सचिवालय में डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा से मुलाकात की। इस मौके पर उद्यमियों ने डीसी को इंडस्ट्री की समस्याओं से अवगत कराया। अपनी मांगों को लेकर उद्यमियों ने डीसी को एक ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर डीसी ने भरोसा दिलाया कि उद्यमियों की सभी समस्याओं का समाधान पहल के आधार पर किया जाएगा।

एसोसिएशन के महासचिव सुशील कुमार ने कहा कि डीसी से इंडस्ट्री के लिए स्किल डवलपमेंट सेंटर खोलने की मांग की गई। उद्यमियों ने कहा कि 16 जनवरी को भी इस संबंध में डीसी से बातचीत की गई थी, तब प्रशासन ने जमीन एवं बिल्डिंग देने का भरोसा दिलाया था। उद्यमियों की मांग है कि इंडस्ट्री के लिए ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बनाया जाए और कॉमन फेसिलिटी सेंटर बनाया जाए। इसके अलावा रिसर्च एंड डवलपमेंट सेंटर बने, रिटायर्ड टेक्नीशियन के लिए ओल्ड ऐज होम बने, लैब एवं होस्टल सुविधा दी जाए।

महासचिव सुशील कुमार ने कहा कि कॉमन फेसिलिटी सेंटर में उद्यमियों से जॉब वर्क पर काम किया जाएगा। इससे सेंटर की आय होगी। इसके अलावा एसोसिएशन जर्मनी के माहिर की सेवाएं भी लेंगी, ताकि उद्यमियों को विश्व स्तरीय तकनीक से अवगत कराया जा सके। बैठक में त्रिलोचन सिंह, कमलजीत सिंह, भूपिंदर शर्मा, अरबिंदर सिंह, पीएस मनकू और सुरिंदर सिंह समेत कई उद्यमी मौजूद रहे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी