जीएसटी पर सीआईसीयू में उद्यमियों ने की चर्चा

जागरण संवाददाता, लुधियाना: चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीयल एंव कॉमर्शियल अंडरटेकिंग (सीआईसीयू) की अ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 07:22 PM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 07:22 PM (IST)
जीएसटी पर सीआईसीयू में उद्यमियों ने की चर्चा
जीएसटी पर सीआईसीयू में उद्यमियों ने की चर्चा

जागरण संवाददाता, लुधियाना: चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीयल एंव कॉमर्शियल अंडरटेकिंग (सीआईसीयू) की ओर से जीएसटी की बारीकियों पर मंथन करने के लिए सेमिनार का आयोजन फोकल प्वाइंट स्थित सीआईसीयू भवन में किया गया। इस मौके पर प्रधान अवतार सिंह ने कहा कि इंडस्ट्री में जीएसटी के आने के बाद कई बड़े बदलाव आएंगे। इससे टैक्स प्रणाली बदलने के साथ ही हमें रिकॉर्ड को भी अलग तरीके से रखना होगा। उन्होंने कहा कि हालांकि इसकी बारीकियों को लेकर अभी कई शंकाएं है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए ही सेमिनार लगाया गया है। वहीं महासचिव उपकार सिंह आहुजा ने कहा कि देश की उन्नति के लिए जीएसटी की अहम भूमिका है। इस टैक्स के लग जाने से विभिन्न टैक्स, ड्यूटी, कस्टम, एक्साइज एंव सरचार्ज समाप्त हो जाएंगे। एक्सपर्ट पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट आरके हसीजा और सेंट्रल एक्साइज एंव सर्विस टेक्स के पूर्व कमिश्नर एसजे सिंह बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुए। उन्होंने बताया कि बीस मई के बाद टैक्स की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी साथ ही रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया लोगों के बीच बताई। इस दौरान एससी रलहन की ओर से एक्सपोर्ट में जीएसटी के प्रभावों को विस्तार से बताया गया। टेली साल्यूशन के मैनेजर रोहित चावला ने जीएसटी से संबंधित अपने नए सॉफ्टवेयर ईआरपी-9 के बारे में विस्तार से बताया। वहीं सेमिनार में तीन सौ से अधिक उद्योगपति शामिल हुए। इस दौरान एसएम मेहता, सुदर्शन, शामलाल गुप्ता, इन्द्रजीत नागपाल, विजय जिन्दल, मनमोहन सिंह, पंकज शर्मा, रजनीश बांसल, जोगा सिंह, नितिन खन्ना, बीएस दुआ, एसएस बेदी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी