Road Accident in Punjab : लुधियाना से बठिंडा जा रही बस का बरनाला में एक्सीडेंट, 15 लोग गंभीर; पढ़ें घायलों की लिस्ट

लुधियाना के बठिंडा जा रही बस बरनाला में सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसा एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में हुआ। बस चालकर द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाने से 14 मुसाफिरों समेत मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 05:04 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 05:15 PM (IST)
Road Accident in Punjab : लुधियाना से बठिंडा जा रही बस का बरनाला में एक्सीडेंट, 15 लोग गंभीर; पढ़ें घायलों की लिस्ट
बरनाला में हुए सड़क हादसे में घायल हुआ एक व्यक्ति अस्पताल में उपचार के दौरान।

बरनाला, [सोनू उप्पल]। बरनाला-हंडिआया रोड पर डी मार्ट नजदीक रविवार सुबह 10 बजे मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बस चालक संतुलन खो बैठा और बस गेहूं के खेत में उतर गई। चालक द्वारा बस को खेतों में उतारने के दौरान इमरजेंसी ब्रेक लगाने से 14 मुसाफिरों समेत मोटरसाइकिल चालक गंभीर घायल हो गया। सभी घायलों को सिविल अस्पताल बरनाला में भर्ती करवाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। 

जानकारी के अनुसार राजधानी ट्रांसपोर्ट की बस लुधियाना से बठिंडा के रूट पर जा रही थी। बस जब बरनाला के कचहरी चौक से बठिंडा की रवावा हुई तो डी मार्ट नजदीक बस के आगे एक दूध वाला मोटरसाइकिल जा रहा था। इस दौरान मोटरसाइकिल चालक मोगा हाईवे की तरफ मुड़ने लगा। बस की रफ्तार तेज होने के कारण ड्राइवर संतुलन खो बैठा और उसको खेतों में उतार दिया। बस चालक द्वारा खेतों में बस उतारने दौरान इमरजेंसी ब्रेक लगाने से 14 मुसाफिरों घायल हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल चालक की बाजू और कंधा टूट गया है, लेकिन उसकी जान बच गई।  

बरनाला बस हादसे में घायल बुजुर्ग अस्पताल में उपचार के दौरान।

यह हुए घायल

सड़क हादसे में रामदेव निवासी बरनाला, सुनील निवासी बरनाला, मोहम्मद आसींद, नसीब पालन, गुलजार, जसवीर निवासी चंडीगढ़, मोहम्मद नदीम, संतराम निवासी रामपुरा ,बबीता निवासी लुधियाना, बेगम निवासी जयमल सिंह वाला, महेंद्र कौर, नरदेव सिंह, दर्शन सिंह और लखबीर सिंह समेत 15 लोग गंभीर घायल हो गए। थाना सिटी-2 के सहायक थानेदार टेक सिंह ने कहा कि बस हादसा अचानक और संतुलन खो बैठने के कारण हुआ था। उनके पास से किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आई, जिस कारण इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।

मोटरसाइकिल सवार ने बरती लापरवाहीः बस ड्राइवर

बस चालक जसमेल सिंह ने कहा कि जब वह कचहरी चौक से बठिंडा की तरफ जा रहा था, तो दूध से लदा मोटरसाइकिल आगे जा रहा था। एकदम से चालक ने मोटरसाइकिल बस के आगे कर दिया। उसने मोटरसाइकिल सवार की जान को बचाते हुए  बस को खेतों में उतार दिया। अगर वह बस को खेतों में ना उतारता तो मोटरसाइकिल चालक बस की मौत हो सकती थी। उसने कहा कि  मोटरसाइकिल चालक द्वारा लापरवाही बरती गई है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी