51 नवजन्मी बेटियों के माता -पता को प्रशासन ने दी लोहड़ी की बधाई

जिला प्रशासन ने जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर 51 नवजन्मी बेटियों के माता-पिता को लोहड़ी की बधाई दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 08:54 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 08:54 PM (IST)
51 नवजन्मी बेटियों के माता -पता को प्रशासन ने दी लोहड़ी की बधाई
51 नवजन्मी बेटियों के माता -पता को प्रशासन ने दी लोहड़ी की बधाई

जागरण संवादाता, लुधियाना : जिला प्रशासन ने जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर 51 नवजन्मी बेटियों के माता-पिता को लोहड़ी की बधाई दी। इसके लिए प्रशासन ने गुरुनानक देव भवन के मिनी आडिटोरियम जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह में एडीसी संदीप कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए और उन्होंने नवजन्मी बेटियों के माता पिता को लोहड़ी का तोहफा दिया।

पंजाब सरकार ने सात जनवरी को बेटियों की लोहड़ी मनाने के कार्यक्रम की शुरुआत की थी। उसी कड़ी में सोमवार को लुधियाना में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इन कार्यक्रमों के जरिए सरकार प्रदेश में लिगानुपात सुधारने और समाज में बेटे बेटियों को एक समानता का संदेश देना चाहती है। समारोह के दौरान एडीसी ने वहां उपस्थित लोगों को मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी वर्करों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में पेश किए।

chat bot
आपका साथी